बिहार : नालंदा में जहरीली शराब के सेवन से पांच लोगों की मौत, पीड़ित परिजनों ने दी जानकारी

By मनाली रस्तोगी | Published: January 15, 2022 11:25 AM2022-01-15T11:25:12+5:302022-01-15T11:28:24+5:30

बिहार के नालंदा में जहरीली शराब के सेवन से कथित तौर पर कम से कम 5 लोगों की मृत्यु का मामला सामने आया है। पीड़ित परिजनों ने इस बात की जानकारी दी है।

Five people died allegedly due to the consumption of poisonous liquor in Bihar Nalanda claims the deceased families | बिहार : नालंदा में जहरीली शराब के सेवन से पांच लोगों की मौत, पीड़ित परिजनों ने दी जानकारी

बिहार : नालंदा में जहरीली शराब के सेवन से पांच लोगों की मौत, पीड़ित परिजनों ने दी जानकारी

Highlightsबिहार के नालंदा में जहरीली शराब के सेवन से कथित तौर पर कम से कम 5 लोगों की मृत्यु हो गई।पीड़ित परिजनों ने इस बात की जानकारी दी है।

नालंदा:बिहार के नालंदा में जहरीली शराब के सेवन से कथित तौर पर कम से कम 5 लोगों की मृत्यु का मामला सामने आया है। मृतकों के परिजनों ने दावा किया है कि पांच लोगों की मृत्यु जहरीली शराब के सेवन से हुई है। फिलहाल, इस मामले को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। मगर खबरों के अनुसार, स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां आसपास के इलाकों में चुलाई शराब बनाने जाती थी। 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मामला नालंदा जिले के सोहसराय थाना इलाके के छोटी पहाड़ी और पहाड़ तल्ली मोहल्ले का है जहां जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मृत्यु हो गई जबकि दो लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है और उनका इलाज एक निजी क्लीनिक में चल रहा है। जानकारी के अनुसार, पुलिस को इस घटना की जानकारी दी गई जिसके बाद थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद के बाद सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिजनों से जानकारी ली।

बता दें कि बिहार में शराबबंदी एक अहम मुद्दा है। यहां शराबबंदी के बावजूद जहरीली शराब कांड से राज्य का पीछा नहीं छूटा है। ऐसे में एक बार फिर जहरीली शराब कांड सामने आया है। वैसे शराबबंदी के बाद ये पहला मौका नहीं है जब इस तरह से जहरीली शराब का सेवन करने से लोगों की मृत्यु हुई हो। इससे पहले भी कई मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें जहरीली शराब का सेवन करने से या तो लोगों की मृत्यु हो गई या फिर कई लोग गंभीर रूप से बीमार हो गए।

Web Title: Five people died allegedly due to the consumption of poisonous liquor in Bihar Nalanda claims the deceased families

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे