मुंबई: जीएसटी भवन में लगी भीषण आग, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 17, 2020 01:21 PM2020-02-17T13:21:08+5:302020-02-17T13:21:08+5:30

मझगांव इलाके में स्थित जीएसटी भवन में भीषण आग लग गई है। दमकल विभाग द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा है।

Fire in GST Bhavan Mumbai operation underway news updates | मुंबई: जीएसटी भवन में लगी भीषण आग, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

मुंबई: जीएसटी भवन में लगी भीषण आग, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Highlightsमुंबई के जीएसटी भवन में आग लगने की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है।वहीं, रीवा शहर के एक मोहल्ले के घर में अचानक आग लगने से वहां सो रहे एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई।

मुंबई के मझगांव इलाके में स्थित जीएसटी भवन में भीषण आग लग गई है। दमकल विभाग द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा है। हालांकि अभी तक किसी भी तरह की हताहत की कोई खबर नहीं है। इससे पहले सोमवार (17 फरवरी) को मध्य प्रदेश के रीवा शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के तरहटी मोहल्ले में एक घर में अचानक आग लगने से वहां सो रहे एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई।



सिटी कोतवाली थाना के उप निरीक्षक नीरज द्विवेदी ने बताया कि मृतकों की पहचान रहीश खटीक (45), उसकी पत्नी गुड़िया खटीक (40), उनकी बेटी सेजल (13) और बेटा साहिल (11) के रूप में की गई है। उन्होंने कहा कि घर में रखे घरेलू गैस सिलेंडर में रविवार-सोमवार की मध्य रात्रि करीब ढाई बजे विस्फोट हुआ और आग लग गई। धमाके की आवाज सुनते ही आसपास के लोग वहां पहुंचे।

द्विवेदी ने बताया कि स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने फायरब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया। उन्होंने कहा कि दरवाजा अंदर से बंद था जिसे तोड़ा गया। लेकिन तब तक चारों व्यक्तियों की मौत हो चुकी थी। द्विवेदी ने बताया कि आग कैसे लगी, इसकी अब तक जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच में जुटी है।

Web Title: Fire in GST Bhavan Mumbai operation underway news updates

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे