दिल्ली के मंडोली स्थित गोदाम में लगी आग

By भाषा | Updated: March 28, 2021 00:53 IST2021-03-28T00:53:47+5:302021-03-28T00:53:47+5:30

Fire in Delhi's Mandoli warehouse | दिल्ली के मंडोली स्थित गोदाम में लगी आग

दिल्ली के मंडोली स्थित गोदाम में लगी आग

नयी दिल्ली, 27 मार्च बाहरी दिल्ली के मंडोली इलाके स्थित एक गोदाम में शनिवार को भीषण आग लग गई। दिल्ली दमकल सेवा के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

दिल्ली दमकल सेवा के अधिकारियों ने बताया कि अपराह्न करीब तीन बजे आग लगने की सूचना मिली और घटना पर आग बुझाने के लिए 30 दमकल वाहनों को भेजा गया।

दिल्ली दमकल सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है और किसी के हताहत होने की अबतक सूचना नहीं है। उन्होंने बताया कि आग लगने की वजहों का पता लगाया जा रहा है।

इस बीच, दिल्ली पुलिस ने कहा कि आग लगने के तुरंत बाद करीब 100 मजदूरों ने गोदाम से सटी एक इमारत में रखे करीब 1,000 एलपीजी सिलेंडरों को वहां से हटाने में पुलिसकर्मियों की सहायता की।

पुलिस के मुताबिक, गोदाम का उपयोग खराब हो चुके ऐसे सामान रखने के लिए किया जा रहा था जिनमें से कई बेहद ज्वलनशील थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Fire in Delhi's Mandoli warehouse

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे