रसायन फैक्टरी में लगी भयंकर आग, करोड़ों का माल जलकर खाक

By भाषा | Updated: June 8, 2021 15:14 IST2021-06-08T15:14:46+5:302021-06-08T15:14:46+5:30

Fierce fire in chemical factory, goods worth crores burnt down | रसायन फैक्टरी में लगी भयंकर आग, करोड़ों का माल जलकर खाक

रसायन फैक्टरी में लगी भयंकर आग, करोड़ों का माल जलकर खाक

नोएडा (उप्र),आठ जून नोएडा थाना सूरजपुर के औद्योगिक क्षेत्र में थिनर बनाने वाली एक फैक्टरी में मंगलवार सुबह भयंकर आग लग गई।

मुख्य दमकल अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि थाना सूरजपुर में थिनर बनाने वाली एक फैक्टरी में मंगलवार सुबह आठ बजे के करीब आग लग गई। उन्होंने बताया कि आग की सूचना पाकर मौके पर दमकल विभाग की 15 गाड़ियां पहुंची।

उन्होंने बताया कि कुछ ही क्षणों में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और थिनर तथा अन्य रसायन से भरे ड्रमों को अपनी चपेट में ले लिया। जिसकी वजह से धमाके के साथ ड्रम फटने लगे, तथा आग दूर-दूर तक फैलने लगी।

उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है, करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Fierce fire in chemical factory, goods worth crores burnt down

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे