स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव हुए तो जम्मू-कश्मीर में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी नेशनल कॉन्फ्रेंस: फारूख अब्दुल्ला

By कोमल बड़ोदेकर | Published: August 31, 2021 06:19 PM2021-08-31T18:19:11+5:302021-08-31T18:22:33+5:30

Jammu-Kashmir: श्रीनगर में नेशनल कांफ्रेंस प्रमुख फारूख अब्दुल्ला (National Conference Chief Farooq Abdullah) ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर में अगर स्वतंत्र और निष्पक्ष रूप से चुनाव (Jammu Kashmir Assembly Elections) होते हैं, तो नेशनल कांफ्रेंस जम्मू-कश्मीर में सबसे बड़ी पार्टी  बनकर उभरेगी.

Farooq Abdullah If free and fair elections are held, National Conference will be the biggest party in Jammu and Kashmir | स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव हुए तो जम्मू-कश्मीर में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी नेशनल कॉन्फ्रेंस: फारूख अब्दुल्ला

स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव हुए तो जम्मू-कश्मीर में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी नेशनल कॉन्फ्रेंस: फारूख अब्दुल्ला

Highlightsनेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फारूख अब्दुल्ला ने चुनाव को लेकर दिया बड़ा बयान फारूख अब्दुल्ला ने कहा निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव कराने की बातफारूख अब्दुल्ला ने कहा, अगर निष्पक्ष चुनाव होते हैं नेशनल कॉन्फ्रेंस सबसे बड़ी पार्टी होगी

Jammu-Kashmir: श्रीनगर में नेशनल कांफ्रेंस प्रमुख फारूख अब्दुल्ला (National Conference Chief Farooq Abdullah) ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर में अगर स्वतंत्र और निष्पक्ष रूप से चुनाव (Jammu Kashmir Assembly Elections) होते हैं, तो नेशनल कांफ्रेंस जम्मू-कश्मीर में सबसे बड़ी पार्टी  बनकर उभरेगी. फारूख अब्दुल्ला ने कहा, सरकार ने यहां की जनता से जो वादे किए हैं उन्हें पूरा करना होगा. अगर ऐसा नहीं होता तो केंद्र सरकार की जिम्मेदारी होगी. उन्हें लोगों के लिए काम करना होगा.

बता दें कि इससे पहले नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने कहा था कि इस बार पंचायत चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस हिस्सा नहीं लेगी. फारूख अब्दुल्ला ने कहा कि राज्य में पंचायत चुनाव है लिहाजा हमारी पार्टी को चुनावी मैदान में उतना चाहिए लेकिन चुनाव नहीं लड़ने का फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि हमारे लिए सबसे ज्याद महत्वपूर्ण हमारे साथियों की जिंदगी है. 

फारूख अब्दुल्ला ने कहा कि, राज्य अभी भी भी उग्रवाद का सामना कर रहा है. ईश्वर जानता है कि भविष्य में क्या होगा. इसलिए, सबसे महत्वपूर्ण चीजों में से एक जिसे हमें देखने की जरूरत है वह है पंचायत सदस्यों की सुरक्षा क्योंकि वे हमारे लिए सबसे पहले हैं. 

वरिष्ठ नेता फारूख अब्दुल्ला ने कहा कि, हम, राजनेता, आतंकवादियों के निशाने पर हैं. देश के साथ खड़े रहने वालों को उन संकटों का सामना करना पड़ेगा. उन्होंने कहा, भारत एक विविध राष्ट्र है. फिर हमें क्या एकजुट करता है? एक विविध राष्ट्र बनाने की हमारी इच्छा है जो हमें एकजुट करे. हमें अपनी विविधता की रक्षा करने की जरूरत है. 
 

Web Title: Farooq Abdullah If free and fair elections are held, National Conference will be the biggest party in Jammu and Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे