फसल कटाई के बाद किसान प्रदर्शन स्थल पर वापस लौट रहे हैं : संयुक्त किसान मोर्चा

By भाषा | Updated: May 11, 2021 21:01 IST2021-05-11T21:01:37+5:302021-05-11T21:01:37+5:30

Farmers returning to the protest site after harvesting: United Farmers Front | फसल कटाई के बाद किसान प्रदर्शन स्थल पर वापस लौट रहे हैं : संयुक्त किसान मोर्चा

फसल कटाई के बाद किसान प्रदर्शन स्थल पर वापस लौट रहे हैं : संयुक्त किसान मोर्चा

नयी दिल्ली, 11 मई देश में 40 से ज्यादा किसान संगठनों का प्रतिनिधित्व करने वाले संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने मंगलवार को कहा कि फसल की कटाई के बाद किसान वापस सिंघू व टीकरी बॉर्डर के प्रदर्शन स्थलों पर लौटने लगे हैं।

एसकेएम ने एक बयान में कहा कि सोमवार को दोनों सीमा बिंदुओं पर किसानों के बड़े जत्थे पहुंचे और अब यह जारी रहेगा।

उसने कहा, “कल, सिंघू और टीकरी बॉर्डर पर किसानों का बड़ा काफिला पहुंचा। पंजाब से यहां आने के रास्ते में कई जगहों पर इन किसानों का स्वागत किया गया। ट्रैक्टर, कार और दूसरे वाहनों से यहां का सफर तय करने वाले इन किसानों ने तंबुओं और ट्रैक्टरों में रहने का इंतजाम किया है जैसा कि वे पहले करते रहे थे।”

उसने कहा, “किसानों की हड़ताल मजबूत होती जा रही है और प्रदर्शन स्थल भी बड़े हो रहे हैं। किसानों के तंबू, ट्रॉलियां और दूसरे वाहन स्थायी रूप से बीते पांच महीनों से यहां लंबी कतारों में खड़े हैं। फसल कटाई के बाद किसानों के लौटने का यह सिलसिला अब जारी रहेगा।”

केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसान संगठन ने कहा कि सरकार ऐसे समय में भी “निजीकरण को बढ़ावा” दे रही है जब “जन स्वास्थ्य प्रणाली के कुप्रबंधन के कारण हजारों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Farmers returning to the protest site after harvesting: United Farmers Front

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे