पंजाब: किसान आंदोलन के कारण पिछले चार दिनों में 400 से अधिक ट्रेनों का परिचालन प्रभावित, रेल पटरियों पर प्रदर्शन कर रहे किसान

By विशाल कुमार | Published: December 23, 2021 12:11 PM2021-12-23T12:11:34+5:302021-12-23T12:13:16+5:30

मंडल रेल प्रबंधक (फिरोजपुर मंडल) सीमा शर्मा ने कहा कि यात्रियों को हर संभव मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए रेलवे ने सभी स्टेशनों पर हेल्प डेस्क स्थापित किए हैं।

farmers protests compensation punjab firozpur 400 train affected | पंजाब: किसान आंदोलन के कारण पिछले चार दिनों में 400 से अधिक ट्रेनों का परिचालन प्रभावित, रेल पटरियों पर प्रदर्शन कर रहे किसान

पंजाब: किसान आंदोलन के कारण पिछले चार दिनों में 400 से अधिक ट्रेनों का परिचालन प्रभावित, रेल पटरियों पर प्रदर्शन कर रहे किसान

Highlightsफिरोजपुर मंडल में पिछले 24 घंटों में 280 से अधिक ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है.विरोध प्रदर्शन से पिछले चार दिनों में 400 से अधिक ट्रेनें प्रभावित हुई हैं.किसान मजदूर संघर्ष समिति के बैनर तले किसानों ने सोमवार को आंदोलन शुरू किया था।

नई दिल्ली: उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल में किसानों के विरोध प्रदर्शन के कारण पिछले 24 घंटों में 280 से अधिक ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है जबकि विरोध प्रदर्शन से पिछले चार दिनों में 400 से अधिक ट्रेनें प्रभावित हुई हैं. यह जानकारी उत्तर रेलवे के सीपीआरओ ने दी.

पंजाब में विभिन्न स्थानों पर बुधवार को चौथे दिन भी किसानों ने रेल पटरियों को अवरुद्ध कर दिया।

मंडल रेल प्रबंधक (फिरोजपुर मंडल) सीमा शर्मा ने कहा कि यात्रियों को हर संभव मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए रेलवे ने सभी स्टेशनों पर हेल्प डेस्क स्थापित किए हैं।

उन्होंने कहा, ''हम यात्रियों को किसी भी असुविधा से बचाने के लिए कम दूरी के स्टेशनों के बीच ट्रेनें चलाने की कोशिश कर रहे हैं।'' 

किसान मजदूर संघर्ष समिति के बैनर तले किसानों ने सोमवार को आंदोलन शुरू किया था। वे पूर्ण कर्ज माफी, कृषि कानूनों के खिलाफ साल भर चले आंदोलन के दौरान मारे गए लोगों के परिवारों को मुआवजा देने और उनके खिलाफ दर्ज आपराधिक मामलों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं।

Web Title: farmers protests compensation punjab firozpur 400 train affected

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे