एक और किसान ने फांसी लगाई, सुसाइड नोट में लिखा-सरकार खून मांगती है...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 7, 2021 04:32 PM2021-03-07T16:32:17+5:302021-03-07T16:34:18+5:30

पुलिस ने बताया कि केन्द्र के नये कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन का समर्थन करने वाले 49 वर्षीय किसान ने कथित तौर पर एक सुसाइड नोट छोड़ा है.

Farmers’ protest enters 100th day farmer hanged wrote suicide note Government asks for blood delhi haryana | एक और किसान ने फांसी लगाई, सुसाइड नोट में लिखा-सरकार खून मांगती है...

किसान ने नोट में तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने की अपनी आखिरी इच्छा सरकार से जताई है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsएसएचओ विजय कुमार ने फोन पर बताया, ‘‘पीड़ित राजबीर हिसार जिले के एक गांव का रहने वाला था.’’किसानों ने उनका शव फंदे से लटकते हुए देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी.सुसाइड नोट में उल्लेख किया गया है कि उसके द्वारा उठाये गये इस कदम के लिए तीन कृषि कानून जिम्मेदार हैं.

चंडीगढ़ः हरियाणा में रविवार को आंदोलनरत तीन किसानों की मौत हो गई है. इनमें से एक किसान कुंडली बॉर्डर पर अपनी ट्रैक्टर-ट्राली में मृत मिला. वहीं टीकरी बॉर्डर पर बुजुर्ग किसान की दिल का दौरा पड़ने से मौत गई है जबकि तीसरे किसान ने टीकरी बॉर्डर पर फांसी लगा जान दे दी.

हरियाणा के हिसार जिले के एक किसान ने रविवार को टीकरी बॉर्डर विरोध स्थल से लगभग सात किलोमीटर दूर एक पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक किसान की पहचान हरियाणा के हिसार जिले के सिसाय गांव के रहने वाले राजबीर (47) के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि किसान राजबीर काफी दिनों से किसान आंदोलन में लंगर सेवा में जुटा था.

राजबीर ने एक सुसाइड नोट भी लिखा है. किसान ने नोट में तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने की अपनी आखिरी इच्छा सरकार से जताई है. वहीं उसने किसानों से आखिरी अपील भी की और लिखा कि कानूनों को रद्द करवाने के बाद ही घर जाना.

भगत सिंह ने देश के लिए जान दी थी और मैं किसान भाइयों के लिए जान दे दी. आगे नोट में लिखा है कि ये सरकार किसानों का खून मांगती है और खून मैं देता हूं. किसान ने नोट में अपने आपको रोहतक के सांसद दीपेंद्र हुड्डा और महम विधायक बलराज कुंडू का फैन बताया है.

वहीं टीकरी बॉर्डर पर दिल का दौरा पड़ने से जान गंवाने वाले बुजुर्ग किसान की पहचान जनक सिंह (70) के रूप में हुई है. वह पंजाब के सुनाम के गांव गडूआं के रहने वाले थे. उधर, कुंडली बॉर्डर पर करनाल के किसान रविंद्र की मौत हो गई है. 30 वर्षीय रविंद्र सिंह असंध के ठरी गांव के रहने वाले थे.

वह अपने ट्राली में मृत मिले. पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है. बता दें कि टीकरी बॉर्डर पर अब तक चार किसान खुदकुशी कर चुके हैं. गत दिसम्बर में पंजाब के एक वकील ने टीकरी बॉर्डर पर विरोध स्थल से कुछ किलोमीटर दूर जहरीला पदार्थ खाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी.

Web Title: Farmers’ protest enters 100th day farmer hanged wrote suicide note Government asks for blood delhi haryana

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे