नोएडा प्राधिकरण के समाने धरना देने पहुंचे किसान गिरफ्तार

By भाषा | Published: September 3, 2021 01:36 PM2021-09-03T13:36:10+5:302021-09-03T13:36:10+5:30

Farmers arrested for protesting in front of Noida Authority | नोएडा प्राधिकरण के समाने धरना देने पहुंचे किसान गिरफ्तार

नोएडा प्राधिकरण के समाने धरना देने पहुंचे किसान गिरफ्तार

अपनी विभिन्न मांगों को लेकर 81 गांवों के किसान शुक्रवार को भी नोएडा प्राधिकरण के सामने धरना देने पहुंचे। पहले से ही तैनात भारी पुलिस बल ने किसानों को हरौला गांव के पास रोक दिया तथा करीब सवा सौ किसानों व नेताओं को गिरफ्तार कर उन्हें पुलिस लाइन भेजा गया है। अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रणविजय सिंह ने बताया कि जनपद में कोविड-19 के चलते धारा 144 लागू है। उन्होंने बताया कि भारतीय किसान परिषद के बैनर तले शुक्रवार को भी सैकड़ों किसान नोएडा प्राधिकरण के सामने धरना देने के लिए आए। पुलिस ने उन्हें समझाने- बुझाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने। उन्होंने बताया कि धरने में महिलाएं व पुरुष भी शामिल थे। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पूर्व बुधवार तथा बृहस्पतिवार को भी पुलिस ने सैकड़ों प्रदर्शनकारी किसान नेताओं को गिरफ्तार किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Farmers arrested for protesting in front of Noida Authority

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Noida Authority