किसान नेताओं ने संत बाबा राम सिंह को दी श्रद्धांजलि

By भाषा | Updated: December 17, 2020 14:59 IST2020-12-17T14:59:44+5:302020-12-17T14:59:44+5:30

Farmer leaders paid tribute to Sant Baba Ram Singh | किसान नेताओं ने संत बाबा राम सिंह को दी श्रद्धांजलि

किसान नेताओं ने संत बाबा राम सिंह को दी श्रद्धांजलि

नोएडा (उप्र), 17 दिसंबर नए कृषि कानूनों के विरोध में 17 दिन से चिल्ला बॉर्डर पर धरना दे रहे भारतीय किसान यूनियन (भानु) के नेताओं ने दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर कथित रूप से आत्महत्या करने वाले संत बाबा राम सिंह को बृहस्पतिवार को श्रद्धांजलि दी।

भारतीय किसान यूनियन (भानु) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह ने आरोप लगाया कि संत बाबा राम सिंह ने केंद्र सरकार की गलतियों की वजह से आत्महत्या की है।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जब तक किसानों की मांगें नहीं मान लेती, तब तक वे धरना वापस नहीं लेंगे।

भारतीय किसान यूनियन (भानु) के प्रदेश अध्यक्ष योगेश प्रताप सिंह पांच दिन से भूख हड़ताल पर हैं और उनकी स्थिति खराब होने पर जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने धरना स्थल पर पहुंचकर उनकी जांच की।

योगेश प्रताप सिंह ने कहा कि पांच दिन तक चिल्ला बॉर्डर खुला रहा, लेकिन केंद्र सरकार की तरफ से किसान आयोग बनाने की कोई पहल नहीं की गई।

उन्होंने कहा कि इससे आक्रोशित किसानों ने बुधवार से चिल्ला बॉर्डर को फिर से जाम कर दिया है।

उन्होंने बताया कि अभी नोएडा से दिल्ली जाने वाले मार्ग को बाधित किया गया है। दिल्ली से नोएडा आने वाले मार्ग को बाधित करने पर विचार चल रहा है।

किसानों द्वारा चिल्ला बॉर्डर बाधित किए जाने के बाद लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Farmer leaders paid tribute to Sant Baba Ram Singh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे