आगरा में दो अलग अलग घटनाक्रमों में किसान एवं मजदूर की मौत
By भाषा | Updated: February 5, 2021 22:42 IST2021-02-05T22:42:00+5:302021-02-05T22:42:00+5:30

आगरा में दो अलग अलग घटनाक्रमों में किसान एवं मजदूर की मौत
आगरा, पांच फरवरी उत्तर प्रदेश के आगरा में दो अलग अलग घटनाक्रमों में एक किसान एवं एक मजदूर की मौत हो गयी । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।
पुलिस ने बताया कि जिले के थाना डौकी क्षेत्र में शुक्रवार को एक किसान की मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि किसान की पहचान पैंतीखेड़ा गांव निवासी लक्ष्मी नारायन (52) के रूप में की गयी है।
उन्होंने बताया कि गुरुवार की रात वह खेत की रखवाली के लिए गया था जहां से रेलवे लाइन गुजरती है जिसे पार करते समय वह मालगाड़ी की चपेट में आ कर घायल हो गया । बाद में परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया जहां जहां उसकी मौत हो गयी।
पुलिस ने बताया कि एक अन्य घटनाक्रम में आगरा-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ट्रक की चपेट में आने से एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गयी । पुलिस ने बताया कि मरने वाले की पहचान राजवीर के रूप में की गयी है।
पुलिस ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।