मथुरा में फर्जी शिक्षक भर्ती का भंडाफोड़, नौ फर्जी शिक्षक सहित 16 लोग गिरफ्तार

By भाषा | Published: June 20, 2018 05:18 AM2018-06-20T05:18:56+5:302018-06-20T05:18:56+5:30

सरकारी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीएसए कार्यालय के लिपिकों और कम्प्यूटर आपरेटरों ने मिलकर एक-एक फर्जी नियुक्ति के एवज में 10 से 15 लाख रुपए तक वसूले। इसके लिए वे खुद ही जरूरी कागजात तैयार कर लेते थे।

fake teacher recruitment gang busted and 16 people arrested in Mathura | मथुरा में फर्जी शिक्षक भर्ती का भंडाफोड़, नौ फर्जी शिक्षक सहित 16 लोग गिरफ्तार

मथुरा में फर्जी शिक्षक भर्ती का भंडाफोड़, नौ फर्जी शिक्षक सहित 16 लोग गिरफ्तार

मथुरा, 20 जून: उत्तर प्रदेश के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने मथुरा में फर्जी तरीके से शिक्षकों की भर्ती कराने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इसमें बीएसए कार्यालय में तैनात मास्टर माइंड क्लर्क और कम्प्यूटर ऑपरेटरों सहित कुल 16 लिपिकों-शिक्षकों-दलालों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में एसटीएफ ने देर रात थाना कोतवाली में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।

सरकारी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीएसए कार्यालय के लिपिकों और कम्प्यूटर आपरेटरों ने मिलकर एक-एक फर्जी नियुक्ति के एवज में 10 से 15 लाख रुपए तक वसूले। इसके लिए वे खुद ही जरूरी कागजात तैयार कर लेते थे। एसटीएफ ने आगे की जाँच के लिए मथुरा का बीएसए कार्यालय सील कर दिया है।

एसटीएफ ने प्रारंभिक जाँच के दौरान पकड़े गए लोगों से चार लाख रुपए नकद, पाँच मोबाइल फोन, एक कम्प्यूटर एवं फर्जी रूप से तैयार किए गए तमाम कागजात बरामद किए हैं। इस फर्जीवाड़े का सरगना बीएसए कार्यालय में शिक्षकों की भर्ती एवं अन्य मामले देख रहा लिपिक महेश शर्मा है।

कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर शिवप्रताप सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया, "गिरफ्तार किए गए लोगों में फर्जीवाड़े का मास्टरमाइंड महेश शर्मा, उसके साथी कर्मचारी मोहित भारद्वाज, राधाकृष्ण, दलाल शिक्षक चेतन, सुभाष, रवेंद्र, पुष्पेंद्र व शिक्षकगण मनीष कुमार शर्मा, देवेंद्र सिकरवार, विंदेश कुमार, दीपकरन, मनोज कुमार वर्मा, तेजवीर सिंह आर्य, योगेंद्र कुमार, भूपेंद्र सिंह आदि हैं।" 

इन शिक्षकों ने भर्ती के लिए तय समय के अंतराल में ही काम संभाल लिया था और पिछले छह माह से बराबर वेतन भी पा रहे थे। इन सभी की नियुक्ति प्रदेश स्तर की करीब 12 हजार नियुक्तियों के सापेक्ष मथुरा में बीएसए कार्यालय स्तर से की गईं 257 भर्तियों में की गई थीं।

एसटीएफ सूत्रों के अनुसार प्रदेश के अन्य जिलों में भी ऐसे फर्जीवाड़े को देखते हुए डीजीपी ओपी सिंह ने एसआईटी गठन करने के निर्देश दिए हैं। मथुरा के इस मामले का खुलासा इस संबंध मे मिली शिकायत की पड़ताल से हुआ। अभी तक की जाँच में कुल 107 पदों पर फर्जी तरीके से अपात्र अभ्यर्थियों की नियुक्ति किए जाने का खुलासा हुआ है।

Web Title: fake teacher recruitment gang busted and 16 people arrested in Mathura

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे