नोएडा में फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा, दो लोग गिरफ्तार
By भाषा | Updated: July 9, 2021 22:55 IST2021-07-09T22:55:39+5:302021-07-09T22:55:39+5:30

नोएडा में फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा, दो लोग गिरफ्तार
नोएडा (उप्र), नौ जुलाई नोएडा की थाना फेस-3 पुलिस ने एक फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा किया है जिसे चलाने वाले लोग बीमा पॉलिसी बेचने तथा खत्म हुई पॉलिसी का नवीनीकरण कराने के नाम पर लोगों से ठगी करते थे।
थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक त्रिवेदी ने बताया कि एक सूचना के आधार पर थाना फेस-3 पुलिस ने शुभम राणा तथा सत्यम को सेक्टर 63 स्थित एक कंपनी से गिरफ्तार किया जिनके पास से पुलिस ने नौ सीपीयू, 25 मोबाइल फोन, एक मोहर और डायरी आदि बरामद की है।
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे फर्जी कॉल सेंटर चलाते हैं तथा बीमा पॉलिसी बेचने तथा खत्म हुई पॉलिसी का नवीनीकरण कराने के नाम पर लोगों से ठगी करते हैं।
त्रिवेदी ने कहा कि गिरफ्तार आरोपियों ने ठगी की सैकड़ों घटनाओं में शामिल होना स्वीकार किया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।