आस्था पथ जनता को समर्पित
By भाषा | Updated: April 13, 2021 22:59 IST2021-04-13T22:59:56+5:302021-04-13T22:59:56+5:30

आस्था पथ जनता को समर्पित
हरिद्वार, 13 अप्रैल कुंभ मेलाधिकारी दीपक रावत की स्वप्निल परियोजना आस्था पथ को मंगलवार को जनता को समर्पित कर दिया गया।
मेलाधिकारी ने शाम को आस्था पथ पर 2247 लीटर क्षमता वाले विश्व के सबसे बड़े दीये को प्रज्ज्वलित किया।
एमआई इंडिया कंपनी की ओर से पिछले साल 19 अक्टूबर को इस दीये को कोलकाता में स्थापित किया गया था जिसे अब उसने महाकुंभ के लिए दान कर दिया है । इस दीए को आस्था पथ पर स्थापित किया गया है जो कुंभ में अनवरत प्रज्ज्वलित रहेगा।
मेलाधिकारी ने कहा कि यह उम्मीद का दीया है और यह कोरोना योद्धाओं को समर्पित है। उन्होंने कहा कि कोरोना का निश्चित रूप से खात्मा होगा और यह हम सभी को उम्मीद है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।