लाइव न्यूज़ :

प्रक्रियाओं को सरल बनाने, सस्ती दर पर कर्ज से निर्यातकों को मिलेगी मदद: पीयूष गोयल

By भाषा | Updated: September 12, 2019 00:54 IST

क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक भागीदारी (आरसीईपी) समझौते के लिये 16 देश बातचीत कर रहे हैं। इसमें दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों के संगठन (आसियान) में शामिल 10 देश तथा भारत, चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड शामिल हैं। 

Open in App

वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को कहा कि सरकार निर्यातकों के लिये प्रक्रियाओं को सरल बनाने और प्रतिस्पर्धी दर पर कोष उपलब्ध कराने पर गौर कर रही है। सरकार की इस पहल का मकसद देश के निर्यात को बढ़ाना है।

यह भी कहा कि सरकार प्रस्तावित वृहत व्यापार समझौता आरसीईपी में उद्योग के हितों का ध्यान रखेगी और निर्यातकों के लिये बड़ा अवसर सुनिश्चित करेगी। यह पूछे जाने पर क्या सरकार निर्यातकों को पैकेज देने पर काम कर रही है,

उन्होंने कहा, ‘‘प्रक्रियाओं को सरल बनाना तथा यह सुनिश्चित करना उन्हें किसी तरह की बाधा का सामना नहीं करना पड़े, यह सबसे बड़ा पैकेज है जो निर्यातक चाहते हैं।’’ गोयल ने कहा कि उनके मंत्रालय ने निर्यातकों की समस्याओं को समझने के लिये उनके साथ कई दौर की वार्ता की है। मंत्री बृहस्पतिवार को व्यापार बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता करेंगे।

बैठक में बोर्ड वस्तु एवं सेवाओं के निर्यात को बढ़ावा देने के लिये अपने सदस्यों से उनके विचार जानेगा। सदस्यों में सरकारी विभाग, राज्य, निर्यातक और उद्योग सदस्य हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी बोर्ड को संबोधित करेंगी। गोयल ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘उनकी (निर्यातकों) कोष तक आसान पहुंच की जरूरत है। उन्हें सस्ती दर पर कोष की जरूरत है। वे निर्यात-आयात के मामले में सरल प्रक्रियाएं, आसान कागजी काम की सुविधा चाहते हैं। सरकार इस पर काम कर रही है।’’ उन्होंने कहा कि रियायतें केवल अल्पकालीन हो सकती है और उससे दीर्घकाल में उद्योग को मजबूत नहीं किया जा सकता।

मंत्री ने निर्यातकों से अनुचित व्यापार गतिविधियों और अनुचित आयात के बारे में मंत्रालय को पत्र लिखने को कहा। इस बीच, गोयल ने घरेलू उद्योग के प्रतिनिधियों, विनिर्माताओं, विभिन्न क्षेत्रों के संगठनों और उपयोगकर्ताओं के प्रतिनिधियों के साथ बुधवार को बैठक की। यह बैठक प्रभावी व्यापार नीति और विकास रणनीति तैयार करने और उसके क्रियान्वयन में नियामकीय उपायों पर चर्चा के लिये हुई। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार प्रस्तावित वृहत व्यापार समझौता आरसीईपी में उद्योग के हितों का ध्यान रखेगी और निर्यातकों के लिये बड़ा अवसर सुनिश्चित करेगी।

गोयल ने कहा कि भारत ने आरसीईपी के सभी 15 देशों के प्रतिनिधियों को 14-15 सितंबर को बुलाया है ताकि समझौते से संबंधित विचारों पर चर्चा की जा सके।

टॅग्स :पीयूष गोयल
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारभारत जल्दबाजी में या बंदूक तानकर ट्रेड डील नहीं करता, बर्लिन डायलॉग में बोले उद्योग मंत्री पीयूष गोयल, अमेरिका-ईयू से वार्ता जारी

कारोबार1 अक्टूबर से बदलाव, घड़ियां, चॉकलेट, बिस्कुट होंगे सस्ते, देखिए असर

कारोबारNew GST Rates 2025 Updates: 22 सितंबर से तोहफा, 7500 रुपये प्रतिदिन तक के किराए वाले होटल कमरे सस्ते, 56वीं बैठक में फैसला

कारोबारNew GST Rates 2025: आजादी के बाद का ‘सबसे बड़ा सुधार’, पीयूष गोयल ने कहा- उद्योग जगत जनता को लाभ पहुंचाएं

कारोबारUS tariff impact: 50 प्रतिशत शुल्क, अल्पकालिक, मध्यम और दीर्घकालिक कार्य योजनाओं पर काम कर रहा वाणिज्य मंत्रालय,  ई-कॉमर्स निर्यात पर फोकस

भारत अधिक खबरें

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी