ठळक मुद्देदूतावास ने रिपोर्ट के हवाले से कहा था कि विस्फोट में 23 लोग मारे गए हैं जिनमें से 18 भारतीय हैं। आठ का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है और 11 लोगों की या तो शिनाख्त नहीं हो पाई है।
सूडान में एक सिरेमिक फैक्ट्री के अंदर एलपीजी टैंकर में मंगलवार को हुए विस्फोट में छह भारतीय मारे गए हैं, आठ का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है और 11 लोगों की या तो शिनाख्त नहीं हो पाई है अथवा वह लापता हैं।
विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने बताया कि जिस वक्त फैक्ट्री के भीतर विस्फोट हुआ वहां 58 भारतीय काम कर रहे थे और 33 लोग सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि सरकार मारे गए भारतीयों के परिवारों के संपर्क में हैं।
गौरतलब है कि बुधवार को सूडान में भारतीय दूतावास ने रिपोर्ट के हवाले से कहा था कि विस्फोट में 23 लोग मारे गए हैं जिनमें से 18 भारतीय हैं।