Exit Poll 2022: अखिलेश यादव के पक्ष में कूदे तेजस्वी यादव, एग्जिट पोल पर बोले- 'अखिलेश आ रहे हैं और योगी जा रहे हैं'

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: March 7, 2022 08:26 PM2022-03-07T20:26:44+5:302022-03-07T20:35:04+5:30

राजद के वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव ने पटना में एग्जिट पोल सर्वे पर टिप्पणी करते हुए कहा यूपी की जनता ने इस बार अखिलेश यादव को सत्ता सौंपने के लिए और योगी जी को हटाने के लिए भारी संख्या में वोट किया है।

Exit Poll 2022: Tejashwi Yadav jumped in favor of Akhilesh Yadav, said on exit poll - 'Akhilesh is coming and Yogi is going' | Exit Poll 2022: अखिलेश यादव के पक्ष में कूदे तेजस्वी यादव, एग्जिट पोल पर बोले- 'अखिलेश आ रहे हैं और योगी जा रहे हैं'

Exit Poll 2022: अखिलेश यादव के पक्ष में कूदे तेजस्वी यादव, एग्जिट पोल पर बोले- 'अखिलेश आ रहे हैं और योगी जा रहे हैं'

Highlightsतेजस्वी यादव ने कहा कि जनता इस बार योगी जी को बाहर करेगी और अखिलेश यादव को लाएगी बिहार के नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जनता ने अखिलेश यादव के पक्ष में खुल कर वोट किया है वहीं अखिलेश यादव भी दावा कर रहे हैं कि 10 मार्च के बाद पूर्ण बहुमत से समाजवादी सरकार बनेगी

दिल्ली: यूपी इलेक्शन के आखिरी चरण के मतदान समाप्ती के बाद देश में यूपी सहित पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर के विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग प्रक्रिया समाप्त हो गई। उसके बाद सभी चुनावी राज्यों के एग्जिट पोल धीरे-धीरे सामने आने जा रहे हैं।

एग्जिट पोल में जो यूपी के रूझान मिल रहे हैं उसके मुताबिक सूबे में एर बार फिर कमल खिलने की तैयारी में है, वहीं इसके साथ संभावना जताई जा रही है कि साल 2017 की तरह इस बार भी साइकिल पंचर हो सकती है।

जी हां, सर्वे में कयास लगाये जा रहे हैं उसके मुताबिक यूपी में बीजेपी को 225 सीट और सपा गठबंधन को 151 सीट मिलती नजर आ रही है। इस सर्वे से एक तरफ सपा खेमे में खलबली मची हुई है वहीं दूसरी ओर भाजपा खेमे में अभी से लड्डू बंटने शुरू हो गए हैं।

सर्वे से छायी मायूसी को दूर करने के लिए बिहार के नेता प्रतिपक्ष और लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव कूद गये हैं और अखिलेश यादव का पक्ष लेते हुए बोले कि 10 मार्च को अखिलेश आ रहे हैं और योगी जा रहे हैं।

राजद के वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव ने पटना में एग्जिट पोल सर्वे पर टिप्पणी करते हुए कहा यूपी की जनता ने इस बार अखिलेश यादव को सत्ता सौंपने के लिए और योगी जी को हटाने के लिए भारी संख्या में वोट किया है।

न्होंने कहा, "जनता ने तय कर लिया था कि वो योगी जी को बाहर करेंगे और अखिलेश को लाएंगे। इसके लिए जनता ने खुल कर वोट दिया है। मेरे ख्याल से यूपी चुनाव एक तरफा था।" 

इससे पहले एग्जिट पोल सर्वे को नकारते हुए समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि 10 मार्च के बाद यूपी में पूर्ण बहुमत के साथ समाजवादी सरकार बनेगी।

सपा प्रमुख ने कहा कि सूबे का विकास जितना समाजवादियों ने किया, उतना भगवाधारियों ने नहीं किया। जनता इस बार सपा गठबंधन के पक्ष में जबरदस्त वोटिग की है और ये डबल इंजन की सरकार जल्द ही सत्ता की पटरियों को उखाड़ने वाली है। सपा गठबंधन इस बार 300 सीटों के अधिक सीट पर जीत दर्ज करने जा रही है। 

Web Title: Exit Poll 2022: Tejashwi Yadav jumped in favor of Akhilesh Yadav, said on exit poll - 'Akhilesh is coming and Yogi is going'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे