हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा कभी न थी न होगी, अजय देवगन को कर्नाटक के पूर्व सीएम सिद्धारमैया ने दिया जवाब, सुदीप ने कहा- मैं बात आगे नहीं बढ़ाना चाहता

By अनिल शर्मा | Published: April 28, 2022 10:15 AM2022-04-28T10:15:23+5:302022-04-28T12:15:54+5:30

अजय देवगन को जवाब देते हुए सिद्धारमैया ने ट्वीट में लिखा,  हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा कभी नहीं थी और न कभी होगी। हमारे देश की भाषाई विविधता का सम्मान करना प्रत्येक भारतीय का कर्तव्य है।

Ex Karnataka CM Siddaramaiah's reply to Ajay Devgn Sudeep kichcha hindi debate | हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा कभी न थी न होगी, अजय देवगन को कर्नाटक के पूर्व सीएम सिद्धारमैया ने दिया जवाब, सुदीप ने कहा- मैं बात आगे नहीं बढ़ाना चाहता

हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा कभी न थी न होगी, अजय देवगन को कर्नाटक के पूर्व सीएम सिद्धारमैया ने दिया जवाब, सुदीप ने कहा- मैं बात आगे नहीं बढ़ाना चाहता

Highlightsअजय देवगन के हिंदी को राष्ट्रीय भाषा कहे जाने को लेकर कर्नाटक के पूर्व सीएम सिद्धारमैया ने टिप्पणी की हैसिद्धारमैया ने कहा कि हिंदी उनकी कभी राष्ट्रभाषा ना थी और ना होगी, हर भाषा का अपना समृद्ध इतिहास होता हैसिद्धारमैया ने ये टिप्पणी अजय देवगन और किच्चा सुदीप के बीच हिंदी को लेकर चल रहे विवाद पर की है

Ajay Devgn vs Kiccha Sudeep: हिंदी के राष्ट्रभाषा को लेकर बॉलीवुड स्टार अजय देवगन और कन्नड़ अभिनेता सुदीप किच्चा के बीच छिड़े विवाद में अब कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया  कूद पड़े हैं। अजय देवगन के 'हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा थी और रहेगी' के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि ना तो हिंदी उनकी कभी राष्ट्रभाषा थी और ना ही कभी रहेगी। देश की भाषाई विविधता का सम्मान करना हर भारतीय का कर्तव्य है।  सिद्धारमैया ने कहा कि उन्हें कन्नड़ होने पर गर्व है।

अजय देवगन को जवाब देते हुए सिद्धारमैया ने ट्वीट में लिखा,  हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा कभी नहीं थी और न कभी होगी। हमारे देश की भाषाई विविधता का सम्मान करना प्रत्येक भारतीय का कर्तव्य है। प्रत्येक भाषा का अपना समृद्ध इतिहास होता है, जिस पर लोगों को गर्व होता है। मुझे कन्नड़ होने पर गर्व है !!

गौरतलब है कि हिंदी भाषा को लेकर यह विवाद तब शुरू हुआ जब सुदीप ने केजीएफ 2 को अखिल भारतीय फिल्म कहे जाने पर एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा नहीं है। किच्चा सुदीप ने कहा था कि पैन इंडिया फिल्में कन्नड़ में बन रही हैं, मैं इसपर एक छोटा सा करेक्शन करना चाहूंगा। हिंदी अब नेशनल लैंग्वेज नहीं रह गई है। आज बॉलीवुड में पैन इंडिया फिल्में की जा रही हैं। वह तेलुगू और तमिल फिल्मों का रीमेक बना रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी स्ट्रगल कर रहे हैं। आज हम वे फिल्में बना रहे हैं जो दुनियाभर देखी जा रही हैं।

सुदीप किच्चा के इस बयान से बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन ने नाराजगी जाहिर की। कन्नड़ अभिनेता को जवाब देते हुए अजय देवगन ने कहा कि "किच्चा सुदीप, मेरे भाई, आपके अनुसार अगर हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा नहीं है तो आप अपनी मातृभाषा की फिल्मों को हिंदी में डब करके क्यों रिलीज करते हैं? हिंदी हमारी मातृभाषा और राष्ट्रीय भाषा थी, है और हमेशा रहेगी। जन गण मन।"

अजय देवगन की प्रतिक्रिया पर किच्चा ने फिर टिप्पणी की। अभिनेता ने अजय देवगन से कहा, किच्चा ने लिखा, "सर, जिस कॉन्टेक्स्ट में मैंने वह बात कही, मुझे लगता है कि मेरी उस बात को बहुत अलग तरीके से लिया गया है। शायद मैं अपनी बात को बेहतर ढंग से आपके सामने तभी रख सकूं, जब मैं आपसे मिलूंगा। मेरी बात को कहने का मतलब यह नहीं था कि मैं किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाऊं, उत्तेजित करूं या फिर किसी विवाद को बढ़ावा दूं। मैं ऐसा क्यों ही करूंगा सर।"

वहीं एक अन्य ट्वीट में किच्चा ने लिखा, मैं अपने देश की हर भाषा की इज्जत करता हूं। मैं इस टॉपिक को आगे नहीं बढ़ाना चाहता हूं। यह यहीं खत्म हो जाए। जैसा कि मैंने कहा कि मेरे कहने का मतलब वह नहीं था, जो समझा जा रहा है। आपको ढेर सारा प्यार और शुभकामनाएं। उम्मीद करता हूं कि आपसे मैं जल्द ही मिलूं।

Web Title: Ex Karnataka CM Siddaramaiah's reply to Ajay Devgn Sudeep kichcha hindi debate

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे