ऑल इंडिया कराटे में शाजापुर की एरिका बनीं नेशनल चैंपियन, दमदार प्रदर्शन के बल पर जीतीं गोल्ड मेडल, 29 पदक के साथ एमपी टीम फर्स्ट रनरअप

By नईम क़ुरैशी | Published: June 4, 2023 06:27 PM2023-06-04T18:27:01+5:302023-06-04T18:43:35+5:30

शाजापुर जिला कराते एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. शुभम गुप्ता एवं चीफ कोच माजिद खांन के प्रशिक्षण में खिलाड़ियों ने यह उपलब्धि हासिल की है। खिलाड़ियों की इस सफलता पर सेनसाई आयुष सोनी, मयूर, ओम उमठ, ईश जैन, अपर्णा, राकेश महिवाल, कौस्तुभ उमठ, आशुतोष तारिया आदि ने बधाई दी है।

Erica of Madhya Pradesh Shajapur became national champion winning gold medal All India Karate Championship | ऑल इंडिया कराटे में शाजापुर की एरिका बनीं नेशनल चैंपियन, दमदार प्रदर्शन के बल पर जीतीं गोल्ड मेडल, 29 पदक के साथ एमपी टीम फर्स्ट रनरअप

फोटो सोर्स: लोकमत

Highlightsऑल इंडिया कराते चेम्पियन शिप में मध्य प्रदेश के शाजापुर की एरिका ने गोल्ड मैडल जीता है। इस चेम्पियन शिप में दो खिलाड़ियों ने गोल्ड मैडल जीता है। कुल 29 पदक जीतकर मध्य प्रदेश फ्रस्ट रनर ऑफ ऑफ रही है।

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली स्थित ताल कटोरा स्टेडियम में कराते एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित ऑल इंडिया कराते चैम्पियन शिप में मध्य प्रदेश के शाजापुर की बेटी एरिका गोल्ड मैडल जीतकर नई नेशनल चेम्पियन बन गई हैं। जबकि यहीं के माजिद खांन ने तो 7वीं बार स्वर्ण अपने नाम कर रिकॉड बना दिया है। मप्र टीम का नेतृत्व करते हुए दोनों खिलाड़ियों ने प्रदेश व अपने शहर का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर दिया है।

1400 खिलाड़ियों ने लिया था हिस्सा

इस पर बोलते हुए कराते एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. शुभम गुप्ता ने बताया कि एमेट्योर कराते एसोसिएशन मध्य प्रदेश के अध्यक्ष विश्वामित्र अवार्डी शिहान जयदेव शर्मा के मार्गदर्शन में प्रतियोगिता 31 मई से 2 जून तक आयोजित की गई थी। जिसमें देश के 23 राज्यों के कुल 1400 खिलाड़ियों ने भाग लिया था।

इन खिलाड़ियों का ऐसा रहा प्रदर्शन

प्रतियोगिता में शाजापुर की ऐरिका गुप्ता ने मायनस 40 केजी 12 वर्ष समूह में कुमीते प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए पंजाब, अंडोमान निकोबार एवं पश्चिम बंगाल के खिलाड़ियों को शिकस्त देकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया है। वहीं शाजापुर के ही खिलाड़ी माजिद खांन ने मायनस 60 केजी सीनियर कुमीते प्रतियोगिता में लगातार 7वीं बार स्वर्ण पदक हासिल किया। 

मध्य प्रदेश को मिले हैं इतने पदक

एकेए एमपी के टेक्निकल डायरेक्टर पारितोष शर्मा, उपाध्यक्ष संजय तलोतिया, सचिव आशुतोष दधीच, उमंग सक्सेना ने बताया कि मध्य प्रदेश की टीम ने 7 गोल्ड, 9 सिल्वर एवं 19 कांस्य पदक सहित कुल 35 पदक हासिल कर के ओवर आल चैम्पियन शिप में फस्र्ट रनर ऑफ रही है।

शाजापुर जिला कराते एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. शुभम गुप्ता एवं चीफ कोच माजिद खांन के प्रशिक्षण में खिलाड़ियों ने यह उपलब्धि हासिल की है। खिलाड़ियों की इस सफलता पर सेनसाई आयुष सोनी, मयूर, ओम उमठ, ईश जैन, अपर्णा, राकेश महिवाल, कौस्तुभ उमठ, आशुतोष तारिया आदि ने बधाई दी है।
 

Web Title: Erica of Madhya Pradesh Shajapur became national champion winning gold medal All India Karate Championship

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Madhya Pradesh