जम्मू-कश्मीरः श्रीनगर के मालबाग में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी ढेर, एक सीआरपीएफ जवान शहीद

By सुमित राय | Published: July 2, 2020 11:41 PM2020-07-02T23:41:51+5:302020-07-03T04:07:55+5:30

जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के बाहरी इलाके में गुरुवार देर रात शुरू हुई एक मुठभेड़ में सीआरपीएफ का एक हेड कांस्टेबल शहीद हो गया और एक आतंकवादी मारा गया।

Encounter underway at Malbagh area of Srinagar, one unidentified terrorist killed | जम्मू-कश्मीरः श्रीनगर के मालबाग में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी ढेर, एक सीआरपीएफ जवान शहीद

सुरक्षा बलों ने श्रीनगर के मालबाग में एक आतंकी को मार गिराया। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsश्रीनगर के मालबाग इलाके में गुरुवार की रात सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को मार गिराया।आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया।

जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के मालबाग इलाके में गुरुवार देर रात सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को मार गिराया, जबकि सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुरक्षा बलों ने कुछ आतंकियों को घेरा, जिसके बाद सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि यह मुठभेड़ हजरतबल दरगाह के पास स्थित मालबाग इलाके में हुई। खुफिया सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया और तलाशी अभियान चलाया। उन्होंने बताया कि जब तलाशी अभियान चलाया जा रहा था तभी छुपे हुए आतंकवादी ने सुरक्षा बलों पर गोली चला दी। इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि शुरू में सीआरपीएफ के तीन जवान जख्मी हुए और उन्हें 92-बेस सेना अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनमें से एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। उनकी पहचान हेड कांस्टेबल कुलदीप उरवान के तौर पर हुई है।

अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ में एक आतंकवादी को मार गिराया गया है। उसकी पहचान का पता लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बल और आतंकवादियों की तलाश में जुटे हैं। इलाके की घेराबंदी की गई है। तीन आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना में थी।

जम्मू-कश्मीर पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने बताया, "सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया है।  QAT (क्विक एक्शन टीम) के जवान ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।"

जम्मू कश्मीर पुलिस डीजी दिलबाग सिंह ने बताया, "एक विशेष पुलिस इनपुट पर श्रीनगर शहर के बाहरी इलाके में पुलिस स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) और सीआरपीएफ द्वारा ऑपरेशन शुरू किया गया था। मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया।"

जम्मू-कश्मीर: इस साल 6 महीने में 67 आतंकी बने, इनमें 24 मारे गए और 12 गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर में युवाओं का आतंकवाद की तरफ रुझान जारी है। जम्मू-कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने बताया है कि 2019 में पहले छह महीने करीब 129 नए युवाओं ने आतंकवाद का रास्ता चुना था। इस साल पहले छह महीने में 67 युवाओं ने हथियार उठाए हैं। इनमें 24 मुठभेड़ में मारे गए और 12 को गिरफ्तार किया गया है। बाकी सभी फील्ड में सक्रिय हैं। इस साल करीब 125 से ज्यादा आतंकियों को सुरक्षा बलों ने ढेर किया है। सिर्फ जून महीने में 40 से ज्यादा आतंकी मारे गए हैं।

Web Title: Encounter underway at Malbagh area of Srinagar, one unidentified terrorist killed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे