शोपियां जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़
By भाषा | Updated: June 25, 2021 14:34 IST2021-06-25T14:34:56+5:302021-06-25T14:34:56+5:30

शोपियां जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़
श्रीनगर, 25 जून जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में शुक्रवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने पर सुरक्षा बल ने शोपियां जिले के हंजीपोरा इलाके में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था। आतंकवादियों के सुरक्षा बल पर गोलियां चलाने से अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया।
उन्होंने बताया कि दोनों ओर से किसी के हताहत होने की अभी कोई खबर नहीं है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।