मुंबई हवाईअड्डे पर निजी विमान के लिए आपात स्थिति घोषित, सभी पांच लोग सुरक्षित

By भाषा | Updated: May 7, 2021 00:34 IST2021-05-07T00:34:36+5:302021-05-07T00:34:36+5:30

Emergency situation declared for private aircraft at Mumbai airport, all five people safe | मुंबई हवाईअड्डे पर निजी विमान के लिए आपात स्थिति घोषित, सभी पांच लोग सुरक्षित

मुंबई हवाईअड्डे पर निजी विमान के लिए आपात स्थिति घोषित, सभी पांच लोग सुरक्षित

मुंबई, छह मई नागपुर से मुंबई आ रहे एक निजी विमान के लिए बृहस्पतिवार शाम हवाईअड्डे पर आपात स्थिति घोषित कर दी गयी और बाद में यह विमान मुंबई हवाईअड्डे पर सुरक्षित उतर गया।

हवाईअड्डे के मुताबिक विमान के उतरने के बाद सभी पांच लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया।

कुछ खबरों में कहा गया है कि नागपुर से उड़ान भरने के बाद विमान के एक पहिए में गड़बड़ी आ गयी। हालांकि स्वतंत्र तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।

मुंबई हवाईअड्डे ने एक बयान में बताया कि विमान में चालक दल के दो सदस्य, एक मरीज, उसके रिश्तेदार और एक डॉक्टर सवार थे। यह विमान बृहस्पतिवार को नौ बजकर नौ मिनट पर हवाईअड्डे पर उतरा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Emergency situation declared for private aircraft at Mumbai airport, all five people safe

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे