दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष का विवादित पोस्ट, 'मुस्लिमों ने अरब देशों से शिकायत की तो कट्टरपंथियों को तूफान का सामना करना पड़ेगा'

By पल्लवी कुमारी | Published: April 29, 2020 01:46 PM2020-04-29T13:46:01+5:302020-04-29T13:46:01+5:30

सोशल मीडिया पर दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष के पोस्ट को भड़काऊ बताया जा रहा है। कई लोगों ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है कि भारत को जफरुल इस्लाम ने नीचा दिखाने की कोशिश की है।

elhi minorities panel chief says bigots will face avalanche see facebook post | दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष का विवादित पोस्ट, 'मुस्लिमों ने अरब देशों से शिकायत की तो कट्टरपंथियों को तूफान का सामना करना पड़ेगा'

Photo source- Zafarul-Islam Khan Facebook

Highlightsदिल्ली के पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट के जरिए जफरूल इस्लाम पर हमला बोला है, उन्हें घटिया और जहरीली सोच वाला बताया है। आम आदमी पार्टी की ओर से जफरुल इस्लाम पर कोई अधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

नई दिल्ली: दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष जफरुल इस्लाम खान (Zafarul-Islam Khan)अपने सोशल मीडया (फेसबुक) पर किए अपने विवादित पोस्ट को लेकर विवादों में आ गए हैं। जफरुल इस्लाम ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा, जिस दिन भारत के मुसलमानों ने अरब और मुस्लिम देशों से अपने खिलाफ होने वाले जुल्म की शिकायत की, उस दिन तूफान आ जाएगा। पोस्ट में उन्होंने हिन्दुओं को को चेतावनी भी दी है। जफरुल इस्लाम के पोस्ट पर विवाद हो गया है। सोशल मीडिया पर लोग इस पोस्ट के विरोध में लिख रहे हैं कि जफरुल इस्लाम का पोस्ट धार्मिक विद्वेष को बढ़ाने वाला है।

यहां पढ़ें जफरुल इस्लाम का पूरा फेसबुक पोस्ट 

जफरुल इस्लाम ने अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा है, ''धन्यवाद कुवैत, भारतीय मुसलमानों के साथ खड़े होने के लिए! कट्टर हिंदुओं ने सोचा था कि अरब और मुस्लिम देश अपने आर्थिक संबंधों के कारण भारत के मुसलमानों के उत्पीड़न की कोई चिंता नहीं करेंगे। ये कट्टरपंथी भूल गए हैं कि भारत के मुसलमानों की अरब और मुस्लिम दुनिया में जबरदस्त लोकप्रियता है। भारतीय मुसलमानों ने सदियों से पूरी सद्भावना से इस्लाम की सेवा की है। उनकी गिनती हमेशा से इस्लाम के उत्कृष्ट विद्वानों में होती है, जिन्होंने विश्व विरासत में अपना सांस्कृतिक योगदान दिया है। शाह वलीउल्लाह देहलवी, इकबाल, अबुल हसन नदवी, वाहिदुद्दीन खान, जाकिर नाइक का नाम अरब और मुस्लिम देशों के हर घर में बड़े सम्मान से लिया जाता है। अरे कट्टरपंथियो, यह अच्छे से जान लो कि भारतीय मुसलमानों ने अबतक अरब और मुस्लिम जगत से आपके हेट कैम्पेन, लिंचिंग और दंगों की शिकायत नहीं की है। जिस दिन उन्हें ऐसा करने के लिए मजबूर किया जाएगा, उस दिन कट्टरपंथियों को तूफान का सामना करना पड़ेगा।''

दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष जफरुल इस्लाम खान ने हिंदी में भी इस मामले को लेकर पोस्ट किया है।

दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष के पोस्ट पर बीजेपी दिल्ली के नेता कपिल मिश्रा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि  'घटिया और जहरीली सोच वाले जफरुल इस्लाम को को तुरंत पद से हटाइए। आतंकी जाकिर नाइक का समर्थन कर रहा है। देश के अंदर हमलों की बात कर रहा है। ऐसे आतंकी सोच वाले को AAP ने दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग का मुखिया बना रखा है। हमारी मांग और चेतावनी है कि इसे तुरंत हटाइए।'

Web Title: elhi minorities panel chief says bigots will face avalanche see facebook post

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे