Coronavirus के कारण राज्यसभा की 18 सीटों पर चुनाव स्थगित रहेगा: चुनाव आयोग

By भाषा | Published: April 4, 2020 07:10 AM2020-04-04T07:10:06+5:302020-04-04T07:10:06+5:30

आयोग ने कोरोना संकट से उत्पन्न स्थिति की समीक्षा कर मौजूदा परिस्थितियों में चुनाव कराने को गैरजरूरी मानते हुये अगले आदेश तक के लिये निर्वाचन प्रक्रिया को स्थगित रखने का फैसला किया है। 

Election on 18 seats of Rajya Sabha will be postponed due to Coronavirus: Election Commission | Coronavirus के कारण राज्यसभा की 18 सीटों पर चुनाव स्थगित रहेगा: चुनाव आयोग

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsचुनाव आयोग ने सात राज्यों की 18 राज्यसभा सीटों पर होने वाले चुनाव को कोरोना वायरस के संक्रमण से उत्पन्न हालात को देखते हुये स्थगित रखने का फैसला किया है।आयोग ने शुक्रवार को जारी बयान में कहा कि कोरोना संकट के कारण 24 मार्च को अधिसूचना जारी कर इन सीटों पर जारी चुनाव प्रक्रिया को अग्रिम आदेश तक के लिये स्थगित किया गया था।

चुनाव आयोग ने सात राज्यों की 18 राज्यसभा सीटों पर होने वाले चुनाव को कोरोना वायरस के संक्रमण से उत्पन्न हालात को देखते हुये स्थगित रखने का फैसला किया है। आयोग ने शुक्रवार को जारी बयान में कहा कि कोरोना संकट के कारण 24 मार्च को अधिसूचना जारी कर इन सीटों पर जारी चुनाव प्रक्रिया को अग्रिम आदेश तक के लिये स्थगित किया गया था।

आयोग ने कोरोना संकट से उत्पन्न स्थिति की समीक्षा कर मौजूदा परिस्थितियों में चुनाव कराने को गैरजरूरी मानते हुये अगले आदेश तक के लिये निर्वाचन प्रक्रिया को स्थगित रखने का फैसला किया है। 

उल्लेखनीय है कि आयोग ने अप्रैल में खाली हो रही 17 राज्यों की 55 राज्यसभा सीटों पर चुनाव कराने के लिये छह मार्च को अधिसूचना जारी की थी। इसके तहत घोषित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार 18 मार्च को नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि तक दस राज्यों की 37 सीटों पर सिर्फ एक एक उम्मीदवार होने के कारण इन सीटों के उम्मीदवार को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया था।  शेष 18 सीटों पर 26 मार्च को मतदान होना था, लेकिन कोरोना संकट के कारण सरकार द्वारा घोषित देशव्यापी बंद (लॉकडाउन) की वजह से आयोग ने 24 मार्च को मतदान और मतगणना को स्थगित कर निर्वाचन प्रक्रिया को रोक दिया।

आयोग ने कहा कि चुनाव के दौरान उम्मीदवारों, राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं और निर्वाचन कर्मचारियों के एकत्र होने की संभावना के कारण लॉकडाउन के नियमों के उल्लंघन की आशंका को देखते हुये निर्वाचन प्रक्रिया को स्थगित रखना उपयुक्त होगा। 

जिन राज्यों की 18 सीटों पर चुनाव होना है उनमें आंध्र प्रदेश, गुजरात, झारखंड, मध्य प्रदेश, मणिपुर, मेघालय और राजस्थान शामिल हैं। आयोग ने स्पष्ट किया कि नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि (18 मार्च) को उम्मीदवारों की सूची जारी हो चुकी थी, इसलिये उम्मीदवारों की उक्त सूची को अंतिम मानते हुये सिर्फ मतदान और मतगणना को स्थगित किया गया है। आयोग ने कहा कि देश में स्वास्थ्य संबंधी परिस्थितियों का जायजा लेने के बाद मतदान और मतगणना की तारीख जल्द घोषित की जायेगी।

Web Title: Election on 18 seats of Rajya Sabha will be postponed due to Coronavirus: Election Commission

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे