निर्वाचन आयोग का दल चुनावी तैयारियों का जायजा लेने के लिए बुधवार को पंजाब का दौरा करेगा

By भाषा | Updated: December 14, 2021 20:44 IST2021-12-14T20:44:19+5:302021-12-14T20:44:19+5:30

Election Commission team to visit Punjab on Wednesday to take stock of election preparations | निर्वाचन आयोग का दल चुनावी तैयारियों का जायजा लेने के लिए बुधवार को पंजाब का दौरा करेगा

निर्वाचन आयोग का दल चुनावी तैयारियों का जायजा लेने के लिए बुधवार को पंजाब का दौरा करेगा

नयी दिल्ली, 14 दिसंबर निर्वाचन आयोग का एक दल चुनावी तैयारियों का जायजा लेने के लिए बुधवार को पंजाब का दौरा करेगा।

अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव वाले राज्यों में चुनावी तैयारियों का जायजा लेने की कड़ी में आयोग का यह पहला दौरा होगा।

ऐसा समझा जाता है कि आयोग उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर, गोवा और पंजाब में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव के लिए जनवरी में तारीखों की घोषणा कर सकता है।

बुधवार और बृहस्पतिवार को पंजाब का दौरा करने के बाद आयोग का दल अगले सप्ताह में गोवा का दौरा कर सकता है और इसके बाद उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश तथा मणिपुर का दौरा संभव है।

निर्वाचन आयोग का दल आमतौर पर चुनाव कार्यक्रम की घोषणा से पहले ऐसे राज्यों का दौरा करता है, जहां चुनाव प्रस्तावित होते हैं।

पंजाब दौरे के दौरान मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा और निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार और अनूप चंद्र पांडे जमीनी हालात का जायजा लेने के लिए राज्य के अधिकारियों और अन्य पक्षकारों से मुलाकात करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Election Commission team to visit Punjab on Wednesday to take stock of election preparations

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे