चुनाव आयोग ने देवघर उपायुक्त को पद से हटाने का निर्देश दिया, झामुमो ने एतराज जताया

By भाषा | Published: December 8, 2021 01:50 AM2021-12-08T01:50:07+5:302021-12-08T01:50:07+5:30

Election Commission directed to remove Deoghar Deputy Commissioner from the post, JMM objected | चुनाव आयोग ने देवघर उपायुक्त को पद से हटाने का निर्देश दिया, झामुमो ने एतराज जताया

चुनाव आयोग ने देवघर उपायुक्त को पद से हटाने का निर्देश दिया, झामुमो ने एतराज जताया

रांची, सात दिसंबर देवघर के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री द्वारा मधुपुर उपचुनाव के दौरान अपनायी गयी कार्यशैली को गलत ठहराते हुए उन्हें पद से हटाने और आगे उन्हें चुनाव कार्यों में नियोजित नहीं करने संबंधी चुनाव आयोग के निर्देश पर सत्ताधारी झारखंड मुक्ति मोर्चा ने एतराज जताया है। पार्टी ने आरोप लगाया है कि आयोग भाजपा की अग्रणी संस्था के रूप में काम करता दिख रहा है।

चुनाव आयोग द्वारा सोमवार को देवघर के उपायुक्त:डीसीः मंजूनाथ भजंत्री को हटाये जाने के मसले पर झामुमो ने चुनाव आयोग से आज नाराजगी जतायी।

योग ने 6 दिसंबर को मुख्य सचिव को पत्र जारी करते हुए उपायुक्त को उनके पद से हटाने का निर्देश दिया था।

भाजपा सांसद निशिकांत दूबे मामले में गलत तरीके से करायी गयी प्रथमिकी को लेकर आयोग ने नाराजगी जतायी है।

आयोग के इस फैसले को झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने गैर वाजिब औऱ राज्य सरकार के अधिकार क्षेत्र में हस्तक्षेप बताया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Election Commission directed to remove Deoghar Deputy Commissioner from the post, JMM objected

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे