सपा प्रमुख अखिलेश यादव को चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस, यादव और मुस्लिम मतदाताओं पर मांगे सबूत, 10 नवंबर दिया समय, जानें मामला

By सतीश कुमार सिंह | Published: October 27, 2022 06:06 PM2022-10-27T18:06:20+5:302022-10-27T18:14:04+5:30

उत्तर प्रदेशः चुनाव आयोग ने अखिलेश यादव को 10 नवंबर 2022 तक विवरण प्रस्तुत करने को कहा है ताकि आवश्यक कार्रवाई की जा सके।

Election Commission asks SP chief Akhilesh Yadav submit proof allegation public fora voters Yadav& Muslim communities tune 20000 all UP Assembly  | सपा प्रमुख अखिलेश यादव को चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस, यादव और मुस्लिम मतदाताओं पर मांगे सबूत, 10 नवंबर दिया समय, जानें मामला

आयोग ने अखिलेश यादव को सार्वजनिक मंचों पर उनके लगाए आरोपों को साबित करने के लिए सबूत पेश करने को कहा है।

Highlightsयादव और मुस्लिम समुदाय के मतदाताओं के 20,000 नाम जानबूझकर हटा दिए। बड़ी संख्या में हटाए जाने का विधानसभा के मुताबिक जानकारी प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है।आयोग ने अखिलेश यादव को सार्वजनिक मंचों पर लगाए आरोपों को साबित करने को कहा है।

लखनऊः चुनाव आयोग ने समाजवादी पार्टी प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को नोटिस जारी किया है। आयोग ने अखिलेश यादव को 10 नवंबर 2022 तक विवरण प्रस्तुत करने को कहा है, ताकि आवश्यक कार्रवाई की जा सके। समाचार एजेंसी एएनआई ने गुरुवार को जानकारी दी।

यादव ने दावा किया था कि चुनाव आयोग ने इस साल की शुरुआत में उत्तर प्रदेश में चुनाव से पहले यादव और मुस्लिम समुदायों के लगभग 20,000 मतदाताओं के नाम जानबूझकर हटा दिए थे। आयोग ने अखिलेश को सार्वजनिक मंचों पर उनके लगाए आरोपों को साबित करने के लिए सबूत पेश करने को कहा है।

यादव ने दावा किया था कि चुनाव आयोग ने BJP के इशारे पर लगभग सभी यूपी विधानसभा क्षेत्रों में यादव और मुस्लिम समुदाय के मतदाताओं के नाम जानबूझकर हटा दिए। उन्हें इतनी बड़ी संख्या में हटाए जाने का विधानसभा के मुताबिक जानकारी प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है। इस चुनाव में  भाजपा की जीत हुई थी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लगातार दूसरी बार सीएम बने थे।

कथित अनियमितताओं के सवाल पर यादव ने दावा किया कि जब समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार आगे चल रहे थे और हर बार भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में 'परिणाम' घोषित किए गए थे, तब राज्य में कई जगहों पर मतों की गिनती रोक दी गई थी या धीमी हो गई थी। उन्होंने उदाहरण के तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकसभा सीट वाराणसी (दक्षिण) का निर्वाचन क्षेत्र दिया।

Web Title: Election Commission asks SP chief Akhilesh Yadav submit proof allegation public fora voters Yadav& Muslim communities tune 20000 all UP Assembly 

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे