Rajya Sabha by-elections: राज्यसभा की दो सीटों पर 24 अगस्त को उपचुनाव, चुनाव आयोग ने की घोषणा

By विनीत कुमार | Published: July 30, 2020 12:08 PM2020-07-30T12:08:24+5:302020-07-30T12:33:30+5:30

चुनाव आयोग ने खाली पड़ी राज्यसभा की दो सीटों के लिए उपचुनाव की घोषणा कर दी है। ये चुनाव 24 अगस्त को कराये जाएंगे। उम्मीदवारों के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 13 अगस्त तय की गई है।

Election commission announces Rajya sabha polls for two seats on 24 August | Rajya Sabha by-elections: राज्यसभा की दो सीटों पर 24 अगस्त को उपचुनाव, चुनाव आयोग ने की घोषणा

राज्यसभा के दो सीटों के लिए उपचुनाव की घोषणा (फाइल फोटो)

Highlightsराज्य सभा की दो सीटों के लिए 24 अगस्त को उपचुनाव का ऐलानउत्तर प्रदेश और केरल की एक-एक सीट के लिए होना है चुनाव

राज्य सभा की दो सीटों के लिए उपचुनाव की घोषणा चुनाव आयोग ने कर दी है। ये उपचुनाव 24 अगस्त को होंगे। इसमें उत्तर प्रदेश और केरल की एक-एक सीट के लिए ये चुनाव होने हैं। चुनाव आयोग ने के अनुसार उपचुनाव के लिए नोटिफिकेशन 6 अगस्त को जारी किया जाएगा। इसके बाद नामांकन की आखिरी तारीख 13 अगस्त होगी। नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीथ 17 अगस्त, 2020 होगी।

इस चुनाव के लिए वोटिंग सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक होगी। वोटों की गिनती इसी दिन शाम तक हो जाएगी।दरअसल, बेनी प्रसाद वर्मा के निधन से उत्तर प्रदेश में और केरल में वीरेंद्र कुमार के निधन से यह सीटें खाली हुई हैं। इन सीटों पर कार्यकाल 2022 तक बचा हुआ है।

समाजवादी पार्टी (सपा) से राज्‍यसभा सदस्‍य रहे बेनी प्रसाद वर्मा का निधन इसी साल मार्च में हुआ था। सपा संस्‍थापक मुलायम सिंह यादव के बेहद खास सहयोगी रहे वर्मा 1996 से 1998 तक केन्द्र की एच डी देवगौड़ा सरकार में संचार मंत्री और 2011 से 2014 तक कांग्रेसनीत संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार में इस्पात मंत्री भी रहे। इसके अलावा वह प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री भी रह चुके थे। 

वहीं, जानेमाने लेखक, वक्ता रहे वीरेंद्र कुमार का निधन मई में हुआ। वे मलयालम भाषा के अग्रणी दैनिक अखबार ‘मातृभूमि’ के प्रबंध निदेशक थे। वीरेंद्र कुमार तीन बार ‘प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया’ के अध्यक्ष रहे और निधन के वक्त वह समाचार एजेंसी के बोर्ड में निदेशक थे। इसके साथ ही वह लोकप्रिय अखबार की कमान भी संभाल रहे थे।

Web Title: Election commission announces Rajya sabha polls for two seats on 24 August

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे