फरीदाबाद, सात जनवरी हरियाणा के फरीदबाद में तीन मंजिली इमारत में आग लगने की घटना में एक बजुर्ग महिला की मौत हो गयी । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।
पुलिस ने बताया कि मरने वाली महिला की पहचान शकुंतला देवी (70) के रूप में की गयी है। पुलिस ने शव बरामद कर अस्पताल भेज दिया है।
इस बीच दमकल विभाग ने बताया कि आग पर काबू पाने में करीब पांच घंटे का वक्त लग गया ।
उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया आग शार्ट सर्किट के कारण लगी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।