अधेड़ की धारधार हथियार से हत्या
By भाषा | Updated: March 13, 2021 18:22 IST2021-03-13T18:22:54+5:302021-03-13T18:22:54+5:30

अधेड़ की धारधार हथियार से हत्या
प्रतापगढ़ (उप्र) 13 मार्च उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के नवाबगंज थाने के कोथारिया गांव के अदलबाद माइनर की पटरी पर शनिवार को अधेड़ का शव मिला है जिसकी कथित रूप से धारदार हथियार से हत्या की गयी है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
थाने के प्रभारी निरीक्षक प्रभात कुमार ने बताया कि गमलन का पुरवा गांव का राम बहाल सरोज (50) शुक्रवार को घर से निकला था। उन्होंने बताया कि आज कोथारिया गांव के अदलबाद माइनर की पटरी पर उसका शव मिला है ।
उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि उसकी हत्या की गयी है। उन्होंने कहा कि शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए भेजा गया है। घटना के संबंध में विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।