एकनाथ शिंदे ने उनके 20 विधायकों के शिवसेना के संपर्क में होने के दावे को किया खारिज, कहा- ऐसा है तो नामों का खुलासा करें

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 28, 2022 03:04 PM2022-06-28T15:04:37+5:302022-06-28T15:58:58+5:30

गुवाहाटी स्थित रेडिसन ब्लू होटल के बाहर बागी नेता एकनाथ शिंदे ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि वह जल्द ही मुंबई लौटेंगे।

Eknath Shinde refutes claim of his 20 MLAs being in touch with Shiv Sena | एकनाथ शिंदे ने उनके 20 विधायकों के शिवसेना के संपर्क में होने के दावे को किया खारिज, कहा- ऐसा है तो नामों का खुलासा करें

एकनाथ शिंदे ने उनके 20 विधायकों के शिवसेना के संपर्क में होने के दावे को किया खारिज, कहा- ऐसा है तो नामों का खुलासा करें

Highlightsबागी नेता एकनाथ शिंदे ने कहा कि उनके पास 50 विधायकों का समर्थन हैशिंदे और उनके समूह के विधायक पिछले एक सप्ताह से यहां एक लग्जरी होटल में ठहरे हुए हैंशिंदे ने कहा कि ये सभी विधायक हिंदुत्व को आगे ले जाने के लिए स्वेच्छा से यहां आए हैं

गुवाहाटीः शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने उनके समूह के 20 विधायकों के उद्धव ठाकरे के संपर्क में होने के दावे को खारिज कर दिया है। शिंदे ने कहा कि अगर उनके संपर्क में 20 विधायक हैं तो उनके नामों का मुख्यमंत्री खुलासा करें। 

गुवाहाटी स्थित रेडिसन ब्लू होटल के बाहर बागी नेता एकनाथ शिंदे मीडिया को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह जल्द ही मुंबई लौटेंगे। उन्होंने शिवसेना से उनके समूह के उन विधायकों से नाम का खुलासा करने को कहा, जो कथित रूप से पार्टी के संपर्क में हैं। शिंदे और उनके समूह के विधायक पिछले एक सप्ताह से यहां एक लग्जरी होटल में ठहरे हुए हैं। 

शिंदे ने होटल के बाहर संवाददाताओं से कहा कि उनके पास 50 विधायकों का समर्थन है। उन्होंने कहा, ‘‘ये सभी विधायक हिंदुत्व को आगे ले जाने के लिए स्वेच्छा से यहां आए हैं।’’ शिवसेना ने दावा किया है कि गुवाहाटी में शिंदे के साथ होटल में ठहरे हुए पार्टी के करीब 20 विधायक उसके संपर्क में है और वे महाराष्ट्र लौटना चाहते हैं। 

इस बीच सूत्रों के अनुसार शिंदे थोड़ी देर में मुंबई के लिए रवाना हो सकते हैं। मुंबई में शिंदे राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात कर सकते हैं। ऐसे में भाजपा के साथ मिलकर सरकार गठन की संभावनाओं पर भी कयास तेज हो गए हैं। ऐसी खबरें हैं कि भाजपा ने भी अपने सभी विधायकों को 29 जून तक मुंबई बुलाया है।

Web Title: Eknath Shinde refutes claim of his 20 MLAs being in touch with Shiv Sena

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे