लाइव न्यूज़ :

मध्य प्रदेश में सड़क हादसों में आठ लोगों की मौत, दो घायल

By भाषा | Updated: July 25, 2021 13:20 IST

Open in App

भोपाल/सिंगरौली, 25 जुलाई मध्य प्रदेश के भोपाल एवं सिंगरौली में दो सड़क हादसों में आठ लोगों की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये।

मिसरोद पुलिस थाना प्रभारी निरंजन शर्मा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि भोपाल-होशंगाबाद मार्ग पर शनिवार देर रात करीब दो बजे ट्रक और कार की भिडंत में कार में सवार चार लोगों की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।

उन्होंने कहा कि सभी की उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच थी। इनमें से दो की पहचान आदित्य पांडे और हितेश के रूप में की गई है, जो भोपाल के अवधपुरी के निवासी थे। वहीं, दो लोगों की अब तक शिनाख्त नहीं हो पायी है।

शर्मा ने बताया कि इस हादसे में कार में सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल भी हुआ है, जिसे शहर के नर्मदा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने कहा कि हादसे की सूचना मिलने के बाद मिसरोद पुलिस और भोपाल नगर निगम का दल मौके पर पहुंचा और जेसीबी मशीन तथा आयरन कटर से कार में फंसे चार शवों एवं एक घायल व्यक्ति को बाहर निकाला। यह कार भोपाल से मिसरोद की ओर जा रही थी।

शर्मा ने बताया कि हादसे के बाद ट्रक चालक अपने वाहन को छोड़कर फरार हो गया, जिसे पकड़ने के प्रयास जारी हैं। उन्होंने कहा कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और विस्तृत जांच की जा रही है।

वहीं, सिंगरौली जिले के बरगवां पुलिस थाना प्रभारी नागेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि सिंगरौली जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर बरगवां थाना क्षेत्र के ग्राम बड़ोखर में रविवार सुबह करीब 8.30 बजे कार और ऑटोरिक्शे की आमने-सामने की टक्कर में ऑटोरिक्शा चालक एवं दो वृद्ध महिलाओं सहित चार लोगों की मौत हो गई। इनमें से तीन की मौत मौके पर हुई, जबकि एक व्यक्ति ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

उन्होंने कहा कि मृतकों की शिनाख्त सोबरनिया (50), सुंदरमणि केवट (60), अभ्यास साकेत (25) एवं ऑटो चालक अरुण साकेत के रूप में की गई है। ये सभी ऑटोरिक्शे में सवार थे।

सिंह ने बताया कि इस हादसे में ऑटोरिक्शे में सवार एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल भी हुआ है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतGoa Fire Accident: अरपोरा नाइट क्लब में आग से 23 लोगों की मौत, घटनास्थल पर पहुंचे सीएम सावंत; जांच के दिए आदेश

भारतगोवा के नाइट क्लब में सिलेंडर विस्फोट में रसोई कर्मचारियों और पर्यटकों समेत 23 लोगों की मौत

पूजा पाठPanchang 07 December 2025: जानें आज कब से कब तक है राहुकाल और अभिजीत मुहूर्त का समय

पूजा पाठAaj Ka Rashifal 07 December 2025: आज इन 3 राशियों के लिए दिन रहेगा चुनौतीपूर्ण, वित्तीय नुकसान की संभावना

भारतEPFO Rule: किसी कर्मचारी की 2 पत्नियां, तो किसे मिलेगी पेंशन का पैसा? जानें नियम

भारत अधिक खबरें

भारतरेलवे ने यात्रा नियमों में किया बदलाव, सीनियर सिटीजंस को मिलेगी निचली बर्थ वाली सीटों के सुविधा, जानें कैसे

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की