पूर्व भाजपा सांसद ने जिन लोगों के अपहरण का दावा किया, वे तेलंगाना के मंत्री की हत्या की साजिश के आरोप में गिरफ्तार

By विशाल कुमार | Published: March 3, 2022 07:29 AM2022-03-03T07:29:08+5:302022-03-03T07:55:48+5:30

साइबराबाद पुलिस ने बताया कि तीन आरोपियों को भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और महबूबनगर के पूर्व सांसद एपी जितेंद्र रेड्डी के दिल्ली स्थित आवास के सर्वेंट क्वार्टर से पकड़ा गया। पुलिस ने बताया कि रेड्डी के चालक और निजी सहायक ने दिल्ली में आरोपियों के छिपने की व्यवस्था की थी। 

eight-held-for-conspiring-to-kill-telangana-minister delhi ex bjp mp jithender reddy | पूर्व भाजपा सांसद ने जिन लोगों के अपहरण का दावा किया, वे तेलंगाना के मंत्री की हत्या की साजिश के आरोप में गिरफ्तार

पूर्व भाजपा सांसद ने जिन लोगों के अपहरण का दावा किया, वे तेलंगाना के मंत्री की हत्या की साजिश के आरोप में गिरफ्तार

Highlightsतीन आरोपियों को भाजपा के पूर्व सांसद के दिल्ली स्थित आवास के सर्वेंट क्वार्टर से पकड़ा गया।पुलिस ने कहा कि गिरोह के सदस्यों ने तेलंगाना के कैबिनेट मंत्री वी श्रीनिवास गौड़ की हत्या की साजिश रची थी।रेड्डी ने दावा किया था कि उनके आवास पर रह रहे तीन मेहमान और उनके चालक का कथित तौर पर अपहरण कर लिया गया है।

हैदराबाद:तेलंगाना के पर्यटन मंत्री वी. श्रीनिवास गौड़ की हत्या करने की कथित साजिश रचने वाले एक गिरोह के आठ सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। 

उन्होंने बताया कि तीन आरोपियों को भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और महबूबनगर के पूर्व सांसद एपी जितेंद्र रेड्डी के दिल्ली स्थित आवास के सर्वेंट क्वार्टर से पकड़ा गया। पुलिस ने बताया कि रेड्डी के चालक और निजी सहायक ने दिल्ली में आरोपियों के छिपने की व्यवस्था की थी। 

साइबराबाद पुलिस आयुक्त एम. स्टीफन रवींद्र ने पत्रकारों से कहा, ‘‘गिरोह के सदस्यों ने तेलंगाना के कैबिनेट मंत्री वी श्रीनिवास गौड़ की हत्या की साजिश रची थी।’’

बता दें कि, कल दिल्ली के साउथ एवेन्यू इलाके में आंध्र प्रदेश से भाजपा के पूर्व सांसद एपी जितेंद्र रेड्डी ने दावा किया था कि उनके आवास पर रह रहे तीन मेहमान और उनके चालक का कथित तौर पर अपहरण कर लिया गया है।

उन्होंने दिल्ली पुलिस के पास इसकी शिकायत दर्ज कराई थी और पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी थी।

वहीं, अब तेलंगाना पुलिस के दावे के बाद महबूबनगर से भाजपा की पूर्व मंत्री और भाजपा कार्यकारिणी सदस्य डीके अरुणा ने कहा कि टीआरएस सरकार मंत्री गौड़ की कथित हत्या की साजिश में तथ्यों को तोड़-मरोड़ रही है।

उन्होंने कहा कि किसी के पास उनकी हत्या करने का कोई कारण नहीं है।

भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि एक आरोपी ने गौड़ द्वारा दायर हलफनामे को लेकर मंत्री के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है। यह दबाव बनाने का प्रयास है।

वहीं, दिल्ली स्थित आवास पर अपहरण के आरोपों के कुछ घंटों बाद रेड्डी ने अपने महबूबनगर आवास पर हमले और आगजनी का आरोप लगाया। उन्होंने एक सीसीटीवी वीडियो भी शेयर किया जिसमें कुछ लोगों को हमला करते हुए देखा जा सकता है।

Web Title: eight-held-for-conspiring-to-kill-telangana-minister delhi ex bjp mp jithender reddy

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे