राजस्थान के शिक्षा मंत्री देश के पहले 'करियर पोर्टल' का कल करेंगे शुभारंभ

By रामदीप मिश्रा | Published: February 5, 2019 08:22 PM2019-02-05T20:22:17+5:302019-02-05T20:22:17+5:30

राज्य सरकार की यह प्राथमिकता है कि प्रदेश के विद्यार्थियों को रोजगारोन्मुखी शिक्षा प्रदान करने के साथ ही उन्हें सूचना संपन्न बनाया जाए। उन्होंने इस बात पर प्रसन्नता जताई कि यूनिसेफ ने रोजगारोन्मुखी शिक्षा के वर्तमान सरकार के शुरुआती प्रयासों को ध्यान में रखते हुए देश भर के राज्यों में से राजस्थान का चयन करते हुए पहला 'करियर पोर्टल' यहां शुरू करने में सहयोग किया है। 

Education Minister of Rajasthan will launch country's first 'Career Portal' tomorrow | राजस्थान के शिक्षा मंत्री देश के पहले 'करियर पोर्टल' का कल करेंगे शुभारंभ

राजस्थान के शिक्षा मंत्री देश के पहले 'करियर पोर्टल' का कल करेंगे शुभारंभ

राजस्थान के शिक्षा राज्य मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा बुधवार को देश के पहले 'करियर पोर्टल' का लोकार्पण करेंगे, जोकि प्रदेश के विद्यार्थियों को शिक्षा की सौगात के रूप में होगा।  शिक्षा राज्य मंत्री डोटासरा ने बताया कि राज्य के विद्यार्थियों को यह पोर्टल करियर मार्गदर्शन के साथ ही उन्हें तमाम प्रकार की मिलने वाली स्कॉलरशिप, विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं के बारे में भी जानकारी देगा। 

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की यह प्राथमिकता है कि प्रदेश के विद्यार्थियों को रोजगारोन्मुखी शिक्षा प्रदान करने के साथ ही उन्हें सूचना संपन्न बनाया जाए। उन्होंने इस बात पर प्रसन्नता जताई कि यूनिसेफ ने रोजगारोन्मुखी शिक्षा के वर्तमान सरकार के शुरुआती प्रयासों को ध्यान में रखते हुए देश भर के राज्यों में से राजस्थान का चयन करते हुए पहला 'करियर पोर्टल' यहां शुरू करने में सहयोग किया है। 

उन्होंने बताया कि इस कैरियर पोर्टल के अंतर्गत कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थी विभिन्न उच्च शिक्षण संस्थाओं, विश्वविद्यालयों के करियर उपयोगी कोर्सेज, विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं से संबंधित जानकारियॉं, रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रमों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

मंत्रील डोटासरा ने कहा कि राज्य सरकार विद्यालयों में नवाचारों के जरिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के साथ ही रोजगारोन्मुखी शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य को लेकर कार्य कर रही है। सरकार का प्रयास है कि विद्यालय बेहतरीन शिक्षा के केन्द्र बनने के साथ ही वे  विद्यार्थियों को सूचना संपन्न करने वाले भी हों। इस दिशा में करियर पोर्टल की शुरुआत महत्ती पहल होगी।

Web Title: Education Minister of Rajasthan will launch country's first 'Career Portal' tomorrow

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे