करुवन्नूर सेवा सहकारी बैंक में 150 करोड़ के कथित घोटाले को लेकर ईडी की केरल में 9 स्थानों पर छापेमारी, सोने समेत करोड़े रुपए नकदी जब्त

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 20, 2023 08:20 AM2023-09-20T08:20:49+5:302023-09-20T08:24:55+5:30

ईडी ने एक बयान में बताया कि यह तलाशी अभियान बेनामी और उन लाभार्थियों के खिलाफ चलाया गया जिन्होंने कथित तौर पर बैंक से 150 करोड़ रुपये की हेराफेरी की थी।

ED searches 9 places in Kerala over alleged scam of Rs 150 crore in Karuvannur Seva Cooperative Bank | करुवन्नूर सेवा सहकारी बैंक में 150 करोड़ के कथित घोटाले को लेकर ईडी की केरल में 9 स्थानों पर छापेमारी, सोने समेत करोड़े रुपए नकदी जब्त

करुवन्नूर सेवा सहकारी बैंक में 150 करोड़ के कथित घोटाले को लेकर ईडी की केरल में 9 स्थानों पर छापेमारी, सोने समेत करोड़े रुपए नकदी जब्त

Google NewsNext
Highlightsईडी ने इस महीने की शुरुआत में मुख्य आरोपी सतीश कुमार पी और किरन पी पी को गिरफ्तार किया था।तलाशी अभियान के दौरान सुनिल कुमार के आवासीय परिसर से 800 ग्राम सोना और साढ़े पांच लाख रुपये जब्त किए गए।

नयी दिल्लीः प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) ने मार्क्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी (सीपीआई(एम)) के नियंत्रण वाले करुवन्नूर सेवा सहकारी बैंक लिमिटेड में 150 करोड़ रुपये के कथित घोटाले को लेकर केरल में 9 स्थानों पर छापेमारी की। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

ईडी ने इस महीने की शुरुआत में मुख्य आरोपी सतीश कुमार पी और किरन पी पी को गिरफ्तार किया था। ईडी ने एक बयान में बताया कि यह तलाशी अभियान बेनामी और उन लाभार्थियों के खिलाफ चलाया गया जिन्होंने कथित तौर पर बैंक से 150 करोड़ रुपये की हेराफेरी की थी।

बयान में कहा गया,''तलाशी अभियान के दौरान सुनिल कुमार के आवासीय परिसर से 800 ग्राम सोना और साढ़े पांच लाख रुपये जब्त किए गए। अनिल कुमार के आवास से लगभग 15 करोड़ रुपये मूल्य के पांच दस्तावेज जब्त किए गए और दीपक एस के आवासीय परिसर से पांच करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के 19 दस्तावेज जब्त किए गए।'' एजेंसी ने सतीश कुमार द्वारा निपटाए गए 25 बेनामी संपत्तियों के दस्तावेज भी बरामद किए हैं। 

Web Title: ED searches 9 places in Kerala over alleged scam of Rs 150 crore in Karuvannur Seva Cooperative Bank

भारत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश दुनिया खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा लाइक करे