ईडी ने पुणे के कारोबारी से जुड़े परिसरों में छापेमारी की
By भाषा | Updated: February 10, 2021 22:09 IST2021-02-10T22:09:04+5:302021-02-10T22:09:04+5:30

ईडी ने पुणे के कारोबारी से जुड़े परिसरों में छापेमारी की
मुंबई/नयी दिल्ली, 10 फरवरी प्रवर्तन निदेशालय ने बुधवार को धनशोधन मामले में पुणे स्थित कारोबारी अविनाश भोसले से जुड़े परिसरों में छापेमारी की। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि धनशोधन निवारण अधिनियम के प्रावधानों और भूमि सौदे से संबंधित एक मामले की जांच के सिलसिले में महाराष्ट्र के पुणे, मुंबई और कोल्हापुर में छापेमारी की गई।
सूत्रों ने कहा कि ईडी ने विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के तहत चल रही जांच के सिलसिले में पिछले साल नवंबर में रियल एस्टेट तथा बुनियादी ढांचा क्षेत्र की कंपनी एबीआईएल समूह के प्रमोटर भोसले से पूछताछ की थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।