झारखंड पोंजी मामले में फरार आरोपी को ईडी ने गिरफ्तार किया

By भाषा | Updated: June 21, 2021 15:32 IST2021-06-21T15:32:49+5:302021-06-21T15:32:49+5:30

ED arrests absconding accused in Jharkhand ponzi case | झारखंड पोंजी मामले में फरार आरोपी को ईडी ने गिरफ्तार किया

झारखंड पोंजी मामले में फरार आरोपी को ईडी ने गिरफ्तार किया

नयी दिल्ली, 21 जून झारखंड में एक कथित पोंजी धोखाधड़ी मामले में एक आरोपी को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धन शोधन निवारण कानून के तहत पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया है। ईडी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

एजेंसी की ओर से यहां जारी एक बयान में कहा गया कि हेमंत कुमार सिन्हा को हावड़ा से 19 जून को गिरफ्तार किया गया था और बाद में उसे झारखंड की राजधानी रांची में धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की एक विशेष अदालत के सामने पेश किया गया।

अदालत ने आरोपी को 29 जून तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया। बयान में कहा गया कि सिन्हा, कुछ समय पहले झारखंड में हुए एक कथित चिट फंड धोखाधड़ी मामले में आरोपी है और ईडी ने जांच के बाद पिछले साल मार्च में सिन्हा तथा अन्य आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया था।

ईडी की ओर से कहा गया कि आरोपी “फरार” था और अदालत के सामने पेशी से बच रहा था जिसके बाद अदालत ने उसके खिलाफ गैर जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया था।

बयान के अनुसार ईडी ने झारखंड पुलिस द्वारा दाखिल किए गए आरोप पत्रों का अध्ययन करने के बाद सिन्हा, उसकी कंपनी एम.एस.एस. आयुर्वेदिक हेल्थकेयर ट्रस्ट, अन्य आरोपी राकेश कुमार पोद्दार तथा मुकेश कुमार पोद्दार के विरुद्ध धन शोधन का मामला दर्ज किया गया था।

ईडी ने कहा, “आरोपी व्यक्ति एक पोंजी योजना चला रहे थे जिसमें वे हर व्यक्ति से 3000 रुपये लेते थे और उन्हें तीन महीने में चार गुना पैसा देने का वादा करते थे।” जांच में पता चला कि कंपनी ने लोगों से 10 करोड़ रुपये की ठगी की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: ED arrests absconding accused in Jharkhand ponzi case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे