दुर्घटना की ओर बढ़ रही अर्थव्यवस्था, देश को विनाश की ओर धकेल रही यह सरकार: राहुल गांधी

By शीलेष शर्मा | Updated: March 13, 2020 06:08 IST2020-03-13T06:08:11+5:302020-03-13T06:08:11+5:30

राहुल ने प्रधानमंत्री से मांग की कि वह अपना मौन तोड़ें और देश को बताएं कि अर्थव्यवस्था की क्या स्थिति है. तथा उसे ठीक करने के लिए वह क्या कदम उठा रहे हैं. मोदी की खामोशी को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए राहुल ने कहा कि करोना का व्यापक प्रभाव देश की अर्थव्यवस्था पर पड़ रहा है लेकिन पूरी सरकार सो रही है. 

Economy heading towards disaster, Modi govt pushing country towards destruction: Rahul Gandhi | दुर्घटना की ओर बढ़ रही अर्थव्यवस्था, देश को विनाश की ओर धकेल रही यह सरकार: राहुल गांधी

कांग्रेस नेता और वायनाड सांसद राहुल गांधी। (फाइल फोटो)

Highlightsकांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश की गिरती अर्थव्यवस्था को लेकर गुरुवार को फिर मोदी सरकार पर हमला बोला. राहुल ने सरकार को चेतावनी दी कि देश बड़ी दुर्घटना की ओर बढ़ रहा है. यदि समय रहते इसे ठीक नहीं किया गया तो आने वाला समय देश की अर्थव्यवस्था के लिए भयावह होगा.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश की गिरती अर्थव्यवस्था को लेकर गुरुवार को फिर मोदी सरकार पर हमला बोला. राहुल ने सरकार को चेतावनी दी कि देश बड़ी दुर्घटना की ओर बढ़ रहा है. यदि समय रहते इसे ठीक नहीं किया गया तो आने वाला समय देश की अर्थव्यवस्था के लिए भयावह होगा.
 
राहुल ने प्रधानमंत्री से मांग की कि वह अपना मौन तोड़ें और देश को बताएं कि अर्थव्यवस्था की क्या स्थिति है. तथा उसे ठीक करने के लिए वह क्या कदम उठा रहे हैं. मोदी की खामोशी को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए राहुल ने कहा कि करोना का व्यापक प्रभाव देश की अर्थव्यवस्था पर पड़ रहा है लेकिन पूरी सरकार सो रही है. 

उनका सीधा आरोप था कि समय रहते आगाह करने के बावजूद सरकार ने करोना की भयावह स्थिति को देखते हुए भी कोई तैयारी नहीं की. 

राहुल ने व्यंग कसा की प्रधानमंत्री को समझ ही नहीं आता कि करोना का कोई असर देश की अर्थव्यवस्था पर पड़ रहा है. उन्होंने देश की अर्थव्यवस्था को अपने गलत फैसलों को कारण बर्बाद कर दिया है, जो अब एक सुनामी की तरह हमारे सामने है. सुनामी की चेतावनी मिलने के बावजूद सरकार द्वारा कोई कदम न उठाया जाना दर्शाता है कि देश को यह सरकार विनाश की ओर धकेल रही है.
 
2008 में देश की अर्थव्यवस्था के सामने ऐसा ही संकट आया था, दुनिया की अर्थव्यवस्था चरमरा गई थी लेकिन मनमोहन सिंह ने कुशल अर्थव्यवस्था नीति के कारण उसका कोई असर देश पर नहीं पड़ने दिया. आज भी हालात कुछ वैसे ही हैं. लेकिन सरकार नहीं समझ रही कि करोना का हमला केवल लोगों पर नहीं देश की अर्थव्यवस्था पर भी प्रहार कर रहा है. 
 

Web Title: Economy heading towards disaster, Modi govt pushing country towards destruction: Rahul Gandhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे