नए साल के मौके पर दिल्ली-एनसीआर में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर मापी गई 3.8 की तीव्रता

By आजाद खान | Published: January 1, 2023 07:29 AM2023-01-01T07:29:49+5:302023-01-01T11:55:41+5:30

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक, हरियाणा के झज्जर के उत्तर-पश्चिम में आए इस भूकंप से धरती डोल गई थी। ऐसे में यह भूकंप धरती के 5 किमी नीचे आई थी।

Earthquake tremors felt in Delhi-NCR on the first night of the new year 2023 measuring 3.8 on Richter scale nepal | नए साल के मौके पर दिल्ली-एनसीआर में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर मापी गई 3.8 की तीव्रता

नए साल के मौके पर दिल्ली-एनसीआर में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर मापी गई 3.8 की तीव्रता

Highlightsनए साल की शुरुआत पर भारत में भूकंप के झटके महसूस किए गए है। यह भूकंप दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में आए है जिसकी तीव्रता 3.8 थी। इस भूकंप से दिल्‍ली-के कई इलाकों की धरती डोल गई है।

नई दिल्ली: नए साल की शुरुआत होते ही दिल्ली और एनसीआर में भूकंप के छटके महसूस किए गए है। यह भूकंप दिल्ली और एनसीआर के कई इलाकों में आए है जिससे जान व माल के नुकसान की खबर अभी तक सामने नहीं आई है। 

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (National center for seismology) ने इसकी तीव्रता को मापी है और यह भूकंप पिछले बार आए भूकंप के कमजोर थी। इससे पहले नंवबर 2022 में भूकंप आया था जो नेपाल के साथ भारत में भी महसूस किया गया था। 

जान व माल का नहीं हुआ कोई नुकसान

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, यह भूकंप नए साल की पहली रात यानी रविवार (01-01-2023) को 1:19 बजे आई है। ऐसे में इसे हरियाणा के झज्जर के उत्तर-पश्चिम में महसूस किया गया है। 

सेंटर के अनुसार, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.8 मापी गई है जिससे दिल्ली और एनसीआर के कई इलाकों पर असर पड़ा है। यह भूकंप जमीन से 5 किमी नीचे थी। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, किसी तरह के जान व माल के नुकसान होने की खबर नहीं आई है। 

इससे पहले नवंबर में आई थी भूकंप

आपको बता दें कि इससे पहले पिछले साल 12 नवंबर में भूकंप आई थी। यह भूकंप नेपाल में करीब 7:57 बजे आया था जिसे भारत में भी एहसास किया गया था। सेंटर ने इसकी तीव्रता को मापा था और यह अभी के भूकंप से ज्यादा प्रभावशाली थी। सेंटर के अनुसार, नंवबर के भूकंप की तीव्रता 5.4 थी और यह 10 किमी जमीन के नीचे आई थी। 

Web Title: Earthquake tremors felt in Delhi-NCR on the first night of the new year 2023 measuring 3.8 on Richter scale nepal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे