दिल्ली-NCR में भूकंप के झटके, उत्तर भारत में कई जगहों पर हिली धरती

By विनीत कुमार | Published: February 20, 2019 08:35 AM2019-02-20T08:35:57+5:302019-02-20T08:35:57+5:30

भूकंप की तीव्रता 4 मापी गई है। इसका केंद्र तजाकिस्तान में करीब 10 किलोमीटर जमीन के नीचे बताया जा रहा है।

earthquake tremors felt in delhi ncr | दिल्ली-NCR में भूकंप के झटके, उत्तर भारत में कई जगहों पर हिली धरती

दिल्ली-NCR में भूकंप के झटके, उत्तर भारत में कई जगहों पर हिली धरती

दिल्ली समेत उत्तर भारत में बुधवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किये गये। रिपोर्ट्स के अनुसार दिल्ली में यह झटके सुबह 7.59 बजे महसूस किये गये। हालांकि, इससे फिलहाल किसी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।

भूकंप की तीव्रता 4 मापी गई है। इसका केंद्र तजाकिस्तान में करीब 10 किलोमीटर जमीन के नीचे बताया जा रहा है। तजाकिस्तान में सुबह करीब 7.05 बजे भूकंप आया। साथ ही अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण के अनुसार पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शामली जिले में भी एक भूकंप आया जिसका झटका दिल्ली में महसूस किया गया। दिल्ली से शामली करीब 90 किलोमीटर दूर है।

दिल्ली सिस्मिक जोन 4 में आता है और राजधानी और उसके आसपास के इलाकें में हल्के झटके आते रहे हैं। भूकंप के झटके के बाद सोशल मीडिया में भी इसकी प्रतिक्रिया देखने को मिली और यह ट्विटर पर टॉप पर ट्रेंड करने लगा।

इसी महीने की शुरुआत में अफगानिस्तान के हिंदु-कुश क्षेत्र में भी भूकंप आया था जिसके झटके दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में महसूस किये गये थे।

English summary :
Earthquake tremors were felt in northern India including Delhi on Wednesday morning. According to the reports, this shock in Delhi was felt at 7.59 a.m. However, there is no news of the loss of any person right now.


Web Title: earthquake tremors felt in delhi ncr

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे