कौशांबी (उत्तर प्रदेश), 31 जनवरी जिले के कोखराज थाना क्षेत्र में गिट्टी लदे डंपर की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई तथा एक गंभीर रूप से घायल हो गया है। हादसा शनिवार देर रात का है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार जिले के करारी थाना क्षेत्र निवासी शकील (25) व उसका साथी आसिफ बाइक द्वारा कोखराज थाना क्षेत्र के मूरतगंज से करारी स्थित अपने घर जा रहे थे। रास्ते में मूरतगंज भरवारी मार्ग पर सामने से तेज गति से आ रहे गिट्टी लदे डंपर ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे शकील की मौके पर ही मौत हो गई तथा आसिफ गंभीर रूप से घायल हो गया।
थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार राय ने रविवार को बताया कि घायल आसिफ को इलाज हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद से डंपर चालक फरार हो गया है। पुलिस ने डंपर कब्जे में ले लिया है। शव पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।