बर्ड हिट के कारण दिल्ली से शिलांग जा रहे विमान की पटना एयरपोर्ट पर करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

By एस पी सिन्हा | Published: December 9, 2024 03:03 PM2024-12-09T15:03:03+5:302024-12-09T15:04:25+5:30

आज सुबह दिल्ली से शिलांग जा रही स्पाइसजेट की विमान संख्या एसजी 2950 अचानक एक पक्षी से टकरा गई, जिससे विमान को इमरजेंसी में पटना एयरपोर्ट पर लैंड करानी पड़ी। बर्ड हिट के कारण विमान के शीशे को क्षति पहुंची है।

Due to bird hit, the plane going from Delhi to Shillong had to make an emergency landing at Patna airport | बर्ड हिट के कारण दिल्ली से शिलांग जा रहे विमान की पटना एयरपोर्ट पर करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

बर्ड हिट के कारण दिल्ली से शिलांग जा रहे विमान की पटना एयरपोर्ट पर करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

Highlightsविमान की इमरजेंसी लैंडिंग से यात्री थोड़ा घबरा गए थे, हालांकि विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित रहे। इस घटना के बाद से पटना एयरपोर्ट पर थोड़ी देर के लिए अफरातफरी का माहौल बन गया थाप्राप्त जानकारी के अनुसार टेक्निकल टीम की जांच पूरी होने के बाद सब ठीक ठाक कर विमान को टेक ऑफ कराया गया।

पटना:पटना एयरपोर्ट पर सोमवार को एक विमान की आपात लैंडिंग करानी पड़ी। बताया जा रहा है कि सोमवार की सुबह दिल्ली से शिलांग जा रही स्पाइसजेट की विमान संख्या एसजी 2950 अचानक एक पक्षी से टकरा गई, जिससे विमान को इमरजेंसी में पटना एयरपोर्ट पर लैंड करानी पड़ी। बर्ड हिट के कारण विमान के शीशे को क्षति पहुंची है।

विमान की इमरजेंसी लैंडिंग से यात्री थोड़ा घबरा गए थे। हालांकि विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित रहे। इस घटना के बाद से पटना एयरपोर्ट पर थोड़ी देर के लिए अफरातफरी का माहौल बन गया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार टेक्निकल टीम की जांच पूरी होने के बाद सब ठीक ठाक कर विमान को टेक ऑफ कराया गया। 

पटना हवाई अड्डे के निदेशक अंचल प्रकाश ने कहा कि स्पाइसजेट की दिल्ली-शिलांग उड़ान में तकनीकी समस्या आ गई थी, जिसके कारण इसे यहां जय प्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर डायवर्ट करना पड़ा। सोमवार सुबह 8.52 बजे सुरक्षित रूप से विमान को उतारा गया। 

वहीं यात्रियों के लिए आगे की उड़ान के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई। इसके बाद विमान को पूरी तरह से जांच करने के बाद उडान भरने की अनुमति दी गई।

Web Title: Due to bird hit, the plane going from Delhi to Shillong had to make an emergency landing at Patna airport

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे