डीयू द्वारका में शुरू करेगा 180 बिस्तरों वाला पृथक-वास केंद्र

By भाषा | Published: April 28, 2021 04:54 PM2021-04-28T16:54:18+5:302021-04-28T16:54:18+5:30

DU to start 180-bed separate dwelling center in Dwarka | डीयू द्वारका में शुरू करेगा 180 बिस्तरों वाला पृथक-वास केंद्र

डीयू द्वारका में शुरू करेगा 180 बिस्तरों वाला पृथक-वास केंद्र

नयी दिल्ली, 28 दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) शीघ्र ही द्वारका में 180 बिस्तरों वाला एक कोविड-19 पृथक वास केंद्र शुरू करेगा। विश्वविद्यालय ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पिछले एक सप्ताह में विश्वविद्यालय के कम से कम 10 कर्मियों की कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते मौत हो गयी जबकि अब भी कई अन्य संक्रमित हैं।

विश्वविद्यालय ने ट्वीट किया, ‘‘ दिल्ली विश्वविद्यालय इस्कॉन के साथ मिलकर और दिल्ली सरकार के सहयोग से द्वारका के सेक्टर तीन में दीनदयाल उपाध्याय कॉलेज के छात्रावास प्रखंड में कोविड पृथक-वास केंद्र स्थापित कर रहा है। ’’

उसने कहा कि इस केंद्र में 180 बिस्तर होगे तथा सप्ताहांत तक यह केंद्र चालू हो जाएगा।

एक अधिकारी ने बताया कि यह केंद्र आम लोगों के लिए भी खुला होगा और 180 में से 125 बिस्तर ऑक्सीजन सुविधा से लैस होंगे।

दिल्ली सरकार इस केंद्र को तीन डॉक्टर और तीन नर्स उपलब्ध कराएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: DU to start 180-bed separate dwelling center in Dwarka

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे