महरोली-गुड़गांव रोड के पास भारी मात्रा में फेंकी गईं दवाएं, उच्च न्यायालय ने पुलिस से जब्त करने को कहा
By भाषा | Updated: May 12, 2021 19:13 IST2021-05-12T19:13:58+5:302021-05-12T19:13:58+5:30

महरोली-गुड़गांव रोड के पास भारी मात्रा में फेंकी गईं दवाएं, उच्च न्यायालय ने पुलिस से जब्त करने को कहा
नयी दिल्ली, 12 मई दिल्ली उच्च न्यायालय को बुधवार को एक विधि छात्र ने महरोली-गुड़गांव रोड पर स्थित अहिंसा स्थल (जैन मंदिर) के पास भारी मात्रा में फेंकी गईं दवाओं के बारे में सूचित किया।
अदालत को बताया गया कि इन दवाओं पर लगे ठप्पों से ऐसा जान पड़ता है कि इनकी आपूर्ति दिल्ली सरकार के अस्पतालों के लिए होनी थी।
उच्च न्यायालय ने पुलिस को तत्काल दवाओं की खेप को जब्त करने का निर्देश दिया ताकि इसकी जानकारी होने पर कहीं लोग दवाओं को ले जाकर इनका उपयोग शुरू ना कर दें।
न्यायमूर्ति विपिन सांघी और न्यायमूर्ति रेखा पल्ली की पीठ ने दवाओं की खेप सड़क पर फेंके जाने के संबंध में मामला दर्ज करके जांच शुरू करने का निर्देश भी दिया।
पीठ ने सुनवाई की अगली तारीख 19 मई को इस मामले में उठाए गए कदमों के बारे में स्थिति रिपोर्ट उसके समक्ष पेश करने का भी निर्देश दिया।
कोविड संबंधी मुद्दों पर जारी सुनवाई के दौरान एक विधि छात्र ने अदालत को दवाओं को फेंके जाने के बारे में सूचित किया।
विधि छात्र सागर मेहलावत ने पीठ को बताया कि इन दवाओं में से कुछ खराब हो चुकी हैं जबकि अन्य अभी उपयोग करने लायक हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।