दिल्ली: अगर बनवाना है ड्राइविंग लाइसेंस तो पढ़ें ये जरूरी खबर

By रामदीप मिश्रा | Published: December 27, 2017 03:38 PM2017-12-27T15:38:02+5:302017-12-27T17:21:49+5:30

आगामी 6 महीनों में दिल्ली के 11 क्षेत्रीय परिवहन कार्यालयों में ऑटोमैटिक ट्रैक लगाने के आदेश दिए गए हैं।

driving licence new rules in delhi | दिल्ली: अगर बनवाना है ड्राइविंग लाइसेंस तो पढ़ें ये जरूरी खबर

traffic rules

अगर आपका ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बना है और बनवाने के लिए इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए ये खबर जरूरी है। दरअसल, परिवहन विभाग ड्राइविंग टेस्ट में बदलाव करने जा रहा है। अभी तक जिसे आप आसानी से पास कर ले रहे थे उसे अब और कठिन बनाया जाएगा, ताकि आपकी दक्षता को आसानी से परखा जा सके। इसके बाद ही स्थाई लाइसेंस जारी किया जाएगा।

आगामी 6 महीनों में दिल्ली के 11 क्षेत्रीय परिवहन कार्यालयों में ऑटोमैटिक ट्रैक लगाने के आदेश दिए गए हैं। सबसे पहले सराय काले खां परिवहन कार्यालय में ट्रैक बनाया जाएगा। इस ट्रैक पर वाहन चालक का टेस्ट लिया जाएगा। टेस्ट में पास होने पर ही स्थाई लाइसेंस जारी किया जाएगा।

वहीं, ऑटोमैटिक हाइटैक ट्रैक को 8 डिजिट की शेप में बनाया जाएगा। इसे पूरा करने के लिए चालक को 90 सेकंड का समय दिया जाएगा। इस शेप का पूरा एक चक्कर लगाना होगा। इसके बाद वाहन को रिवर्स गियर में चलाना होगा। उसके लिए भी 90 सेकण्ड निर्धारित होंगे। 

8 डिजिट शेप में बनाए गए ट्रैक पर चालक के लिए मुश्किल जरूर होगी, लेकिन अगर उसे ड्राइविंग आती है तो कोई समस्या नहीं आएगी। परिवहन विभाग के इस कदम को दिल्ली की सड़कों पर लापरवाही के चलते होने वाले सड़क हादसों को कम करने को लेकर देखा जा रहा है।

Web Title: driving licence new rules in delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे