लालू प्रसाद यादव के घर हाईवोल्टेज ड्रामा: तेज प्रताप की पत्नी ऐश्‍वर्या ने राबड़ी और मीसा पर लगाए आरोप, कहा-खाना तक नहीं देते

By एस पी सिन्हा | Published: September 29, 2019 04:34 PM2019-09-29T16:34:45+5:302019-09-29T16:34:45+5:30

14 सितंबर की दोपहर ऐश्‍वर्या राय अचानक राबड़ी देवी आवास से रोती हुई निकलीं थीं. घर से निकलने के बाद वे अपने पिता की गाड़ी में बैठकर मायके चलीं गईं. इसका वीडियो वारयल होते ही सनसनी फैल गई थी.

drama at Lalu Prasad Yadav's house: Tej Pratap's wife Aishwarya accuses Rabri devi and Misa bharti | लालू प्रसाद यादव के घर हाईवोल्टेज ड्रामा: तेज प्रताप की पत्नी ऐश्‍वर्या ने राबड़ी और मीसा पर लगाए आरोप, कहा-खाना तक नहीं देते

तलाक के मुकदमे के बावजूद ऐश्‍वर्या अपनी सास राबड़ी देवी के साथ उनके सरकारी आवास पर रह रहीं थीं.

Highlightsऐश्‍वर्या अपनी सास राबड़ी देवी के साथ उनके सरकारी आवास पर रह रहीं थीं.उन्‍होंने अपनी सास राबड़ी देवी पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है.

राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बहू और तेज प्रताप यादव की पत्नी ऐश्‍वर्या राय ने यह आरोप लगाकर सनसनी फैला दी है कि उन्हें ससुराल से धक्का देकर निकाल दिया गया है. पति तेज प्रताप यादव से तलाक का मुकदमा लड़ रहीं ऐश्‍वर्या राय ने पहली बार अपना मुंह खोला है. उन्‍होंने अपनी सास राबड़ी देवी पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए बताया है कि आज भी उन्‍हें खाना नहीं दिया गया है.

वहीं, पहली बार उनके पिता चंद्रिका राय ने भी मुंह खोलते हुए कहा है कि उन्‍हें शर्म आती है कि ऐसे घर में बेटी कर रिश्‍ता किया. आज अपराह्न राबडी देवी के सरकारी आवास के बाहर हाई वोल्‍टेज ड्रामा हुआ. लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की पत्‍नी ऐश्‍वर्या राय घर से बाहर निकलीं.

वहां उनके पिता चंद्रिका राय और मां उपस्थित थे. इसके बाद ऐश्‍वर्या ने बताया कि उन्‍हें धक्‍का देकर घर से निकाल दिया गया है. ऐश्‍वर्या राय ने मीसा भारती के खिलाफ आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्‍हें किचन में एंट्री नहीं दी जाती थी. उन्‍हें जून महीने से ही खाना नहीं दिया जा रहा है.

उनका खाना पिता के घर से आता है. बीती रात से भी खाना नहीं दिया गया था. आज नवरात्र है, इसलिए कम-से-कम पानी पीने के लिए किचन की चाबी मांगी तो ननद मीसा भारती ने सास राबड़ी देवी के सामने दुर्व्‍यवहार किया. फिर धक्‍के देकर घर से निकाल दिया गया. 

ऐश्‍वर्या ने बताया कि उन्‍होंने तलाक के मुकदमे में अपना पक्ष रखने के लिए एक वीडियो बनाया था. बीती रात से उनसे वीडियो छीनने की कोशिश की जाती रही है. यहां तक कि घर के एक गार्ड ने भी वीडियो छीनने की कोशिश की. यहां उल्लेखनीय है कि तेज प्रताप यादव ने उनके खिलाफ तलाक का मुकदमा दर्ज किया है.

तलाक के मुकदमे के बावजूद ऐश्‍वर्या अपनी सास राबड़ी देवी के साथ उनके सरकारी आवास पर रह रहीं थीं. इसके पहले भी 14 सितंबर की दोपहर ऐश्‍वर्या राय अचानक राबड़ी देवी आवास से रोती हुई निकलीं थीं. घर से निकलने के बाद वे अपने पिता की गाड़ी में बैठकर मायके चलीं गईं. इसका वीडियो वारयल होते ही सनसनी फैल गई थी.

हालांकि, देर शाम ऐश्‍वर्या फिर राबड़ी आवास लौट गईं थीं. लेकिन आज एकबार फिर लालू प्रसाद यादव के घर की कलह सड़क पर आ गई है. अब खुद चन्द्रीका राय भी काफी दुखी नजर आये और राबड़ी देवी व उनके खिलापह रोष व्यक्त किया है.

Web Title: drama at Lalu Prasad Yadav's house: Tej Pratap's wife Aishwarya accuses Rabri devi and Misa bharti

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे