वैक्सीन लगवाने के बाद डॉ संक्रमण की चपेट में, फिलहाल हो चुके हैं स्वस्थ

By भाषा | Published: February 19, 2021 05:52 PM2021-02-19T17:52:59+5:302021-02-19T17:52:59+5:30

Dr. in the grip of infection after vaccine, is currently healthy | वैक्सीन लगवाने के बाद डॉ संक्रमण की चपेट में, फिलहाल हो चुके हैं स्वस्थ

वैक्सीन लगवाने के बाद डॉ संक्रमण की चपेट में, फिलहाल हो चुके हैं स्वस्थ

मुंबई, 19 फरवरी एक सरकारी अस्पताल से जुड़े और कुछ दिन पहले कोरोना वायरस वैक्सीन की पहली खुराक लेने वाले एक डॉक्टर कोरोना वायरस की चपेट में आ गए लेकिन अब वह इससे उबर चुके हैं । बीएमसी के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

महाराष्ट्र सरकार के कार्यबल के एक विशेषज्ञ ने कहा कि यह कोई असामान्य घटना नहीं है क्योंकि वैक्सीन लेने के तुरंत बाद प्रतिरोधक क्षमता उत्पन्न नहीं होती है।

बृहन्मुंबई नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि 46 वर्षीय डॉक्टर बीवाईएल नायर अस्पताल के साथ काम कर रहे हैं और कोविशील्ड वैक्सीन की पहली खुराक लेने के नौ दिन बाद उनकी कोरोना संक्रमण रिपोर्ट पॉजिटिव आई ।

अस्पताल के डीन डॉ. रमेश भारमल ने बताया कि डॉक्टर पिछले सप्ताह संक्रमित पाए गए थे लेकिन अब वह संक्रमण से उबर चुके हैं और जल्द ही काम शुरू करेंगे।

कोरोना वायरस संबंधी राज्य सरकार के कार्य बल में शामिल डॉ ओम श्रीवास्तव ने बताया कि वैक्सीन लगवाने के बाद भी कोई व्यक्ति वायरस से संक्रमित हो सकता है।

उन्होंने बताया कि वैक्सीन की पहली खुराक लेने के दो सप्ताह बाद रोग प्रतिरोधक क्षमता विकिसत होनी शुरू होती है तथा अधिकतम प्रतिरोधक क्षमता हासिल करने के लिए दूसरी खुराक जरूरी है।

बीएमसी के एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दूसरी खुराक लेने के बाद पूरी तरह रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित होने में कम से कम 45 दिन का समय लगता है । इसलिए लोगों को वैक्सीन लगवाने के बाद भी सुरक्षा नियमों का पालन करते रहना चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Dr. in the grip of infection after vaccine, is currently healthy

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे