क्या चिकन खाने से फैलता है ओमिक्रोन, जानिए यहां

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: January 25, 2022 10:35 PM2022-01-25T22:35:09+5:302022-01-25T22:46:53+5:30

कोरोना के नये वैरिएंट ओमिक्रोन को लेकर एक अफवाह फैल रही है कि चिकन खाने से ओमिक्रोन वायरस मनुष्यों के शरीर में प्रवेश कर रहा है। वैज्ञानिक दावे के मुताबिक यह पूरी तरह से गलत है।

Does Omicron spread by eating chicken, know here | क्या चिकन खाने से फैलता है ओमिक्रोन, जानिए यहां

क्या चिकन खाने से फैलता है ओमिक्रोन, जानिए यहां

Highlightsअफवाह के मुताबिक पोल्ट्री फार्म में पलने वाले चिकन को खाने से ओमिक्रोन का संक्रमण हो रहा हैविश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक पके मांस को खाने से कोरोना वायरस का संक्रमण नहीं होता हैकोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सामाजिक दूरी, हाथों को धुलना और भीड़ में जाने से बचना चाहिए 

दिल्ली: कोरोना महामारी से इंसान की जिंदगी इतनी खौफजदा हो चुकी है कि लोग कई तरह की बातों या अफवाहों पर आंख बंद करके पर भरोसा कर लेते हैं और वह भी यह जाने बिना कि उन बातों में सच्चाई है भी या नहीं।  कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के मामले में भी ऐसी ही एक झूठी अफवाह फैली है कि चिकेन खाने से खतरनाक वायरस शरीर में प्रवेश कर रहा है। 

कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रोन वैसे तो अब तक ज्यादा जानलेवा साबित नहीं हुआ है, लेकिन बीते सोमवार को आईआईटी मद्रास के विशेषज्ञों ने जिस तरह से आगामी 15 फरवरी तक कोरोना के पीक आने की बात कही है। उससे इस खौफनाक महामारी का भय लोगों के चेहरों पर साफ देखा जा सकता है। 

वहीं अब कोरोना के इसी नये वैरिएंट ओमिक्रोन को लेकर एक अफवाह फैली है कि चिकन खाने से ओमिक्रोन मनुष्यों के शरीर में प्रवेश कर रहा है। जिससे कई इलाकों में दहशत का महौल है।

सोशल मीडिया पर एक स्क्रीनशॉट तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बताया जा रहा है कि पोल्ट्री फार्म  में पलने वाले चिकन को खाने से ओमिक्रोन का संक्रमण हो रहा है और इस एक झूठी अफवाह के कारण लोगों ने अपने खाने से चिकन को दूर कर दिया। 

लेकिन इस अफवाह से डरने की जरूरत नहीं है क्योंकि विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक अगर मांस को अच्छे से पका कर खाया जाता है तो उसमें किसी भी तरह के संक्रमण की गुंजाइश न के बराबर होती है और कोरोना संक्रमण के मामले में चिकन से संक्रमण की बात कहीं से भी प्रमाणित नहीं हुई है।

वहीं भारतीय विशेषज्ञों की इस मामले में एकदम स्पष्ट राय है कि चिकन खाने से कोरोना के ओमिक्रोन वैरिएंट का कोई खतरा नहीं है। विशेषज्ञों का मानना है कि अच्छे तरह से पके हुए खाने में किसी भी तरह के वायरस के जिंदा होने की उम्मीद बहुत कम होती है। इसलिए चिकन खाने से ओमिक्रोन फैलने की बात एकदम कोरी अफवाह मात्र है। 

विशेषज्ञों की सलाह है कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए इंसान को सामाजिक दूरी बनाकर रहना चाहिए। इसके अलावा हाथों को बार-बार धुलना चाहिए और भीड़भाड़ भरी जगहों पर जाने से बचना चाहिए। 

Web Title: Does Omicron spread by eating chicken, know here

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे