हरियाणा के डॉक्टर बंधुओं ने सिंघु सीमा पर मुफ्त चिकित्सा शिविर स्थापित किया

By भाषा | Published: December 5, 2020 07:30 PM2020-12-05T19:30:40+5:302020-12-05T19:30:40+5:30

Doctor brothers of Haryana set up free medical camp on the Indus border | हरियाणा के डॉक्टर बंधुओं ने सिंघु सीमा पर मुफ्त चिकित्सा शिविर स्थापित किया

हरियाणा के डॉक्टर बंधुओं ने सिंघु सीमा पर मुफ्त चिकित्सा शिविर स्थापित किया

सोनीपत (हरियाणा), पांच दिसंबर हरियाणा में सिरसा जिले के एक किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले दो डॉक्टर बंधु तीन केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों को मुफ्त चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करा रहे हैं ।

चिकित्सक बंधुओं सुखविंदर सिंह बराड़ एवं रमनजीत सिंह बराड़ ने अपने चिकित्सक मित्रों की मदद से सिंघु सीमा पर एक चिकित्सा शिविर स्थापित किया है। दोनों भाई चंडीगढ़ में प्रैक्टिस करते हैं।

सुखविंदर ने फोन पर बताया, ‘‘हम लोग हर दिन करीब 1500 लोगों का इलाज कर रहे हैं।’’

शिविर में उनके पास कई दवाइयां हैं जिनसे कई बीमारियों का इलाज हो सकता है।

सुखविंदर ने कहा, ‘‘अधिकतर लोग तनाव, जोड़ों में दर्द, डायरिया एवं कब्ज जैसे शिकायतें लेकर आते हैं ।’’

उन्होंने कहा, ‘‘कुछ ऐसे बुजुर्ग भी हमसे संपर्क कर रहे हैं जिनकी दवाइयां समाप्त हो गयी हैं ।’’

सुखविंदर ने कहा कि 10 से 15 लोगों की टीम शिविर में काम कर रही है। उन्होंने कहा कि वे स्वयं किसान परिवार से हैं और इसी से उन्हें लोगों की सेवा करने की प्रेरणा मिली ।

कुछ धार्मिक एवं सामाजिक संगठन तथा स्थानीय लोग भी उन्हें दवाइयां मुहैया करा रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Doctor brothers of Haryana set up free medical camp on the Indus border

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे