क्या लुलु मॉल में 80 फीसदी मुस्लिम लड़के और केवल 20 फीसदी ही हिन्दू लड़कियां करती है काम? दावे में है कितनी सच्चाई-सुपर मार्केट के GM ने किया खुलासा

By आजाद खान | Published: July 17, 2022 10:22 AM2022-07-17T10:22:06+5:302022-07-17T10:26:55+5:30

लखनऊ के लुलु मॉल को लेकर महंत राजू दास ने यह दावा किया है कि वहां काम करने वाले ज्यादातर लोग मुस्लिम है। वहीं हिन्दू लड़कियों के बारे में यह दावा किया गया है कि वहां केवल 20 फीसदी युवती ही काम करती है।

Do 80 % Muslim boys only 20 % Hindu girls work up lucknow Lulu Mall know the truth revealed GM supermarket mahant raju das | क्या लुलु मॉल में 80 फीसदी मुस्लिम लड़के और केवल 20 फीसदी ही हिन्दू लड़कियां करती है काम? दावे में है कितनी सच्चाई-सुपर मार्केट के GM ने किया खुलासा

क्या लुलु मॉल में 80 फीसदी मुस्लिम लड़के और केवल 20 फीसदी ही हिन्दू लड़कियां करती है काम? दावे में है कितनी सच्चाई-सुपर मार्केट के GM ने किया खुलासा

Highlightsलखनऊ के लुलु मॉल को लेकर एक नया दावा किया जा रहा है। यह दावा महंत राजू दास द्वारा किया जा रहा है। वहीं मॉल में हनुमान चालीसा भी पढ़ने का एक वीडियो सामने आया है।

लखनऊ:उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित लुलु मॉल (Lulu Mall) को लेकर यह दावा किया जा रहा है कि वहां काम करने वालों में 80 फीसदी मुस्लिम पुरुष है और 20 फीसदी हिन्दू लड़कियां है। यह दावा हनुमान गढ़ी के महंत राजू दास ने किया है। महंत के इस दावे को लेकर सोशल मीडिया पर तमाम तरीके के रिएक्शन्स भी देखने को मिल रहे है। 

इस बीच सोशल मीडिया पर एक और वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें दो लड़कों द्वारा कथित तौर पर लुलु मॉल के अन्दर हनुमान चालीसा पढ़ा जा रहा है। बताया जा रहा है कि दोनों लड़कों को मॉल के सिक्योरिटी गार्ड द्वारा पकड़ लिए जाने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया गया है। 

क्या है पूरा मामला

महंत राजू दास द्वारा यह दावा किया जा रहा है कि लुलु मॉल में काम करने वाले ज्यादातर कर्मचारी मुस्लिम है और वहां 20 फीसदी हिन्दू लड़कियां भी काम करती है। इस दावे को लेकर मॉल के काम करने के तरीके पर भी सवाल उठाया गया है। 

इसको लेकर लुलु मॉल के प्रबंधन पर भी आरोप लग रहे है कि यहां मुस्लिम पुरूषों को ज्यादा महत्व दिया जा रहा है और हिन्दू लड़कों के बजाय केवल हिन्दू लड़कियों को ही काम दिया जा रहा है।  

यही नहीं सोशल मीडिया पर यह भी दावा किया जा रहा है कि लखनऊ का लुलु मॉल अब लव जिहाद का अड्डा बन चुका है। वहीं इस दावो को लेकर लोग अब विरोध भी करने लगे है। 

सोशल मीडियो पर क्या कहा जा रहा है

वहीं अगर बात करें सोशल मीडिया की तो इस मुद्दे को लेकर लोग अलग-अलग तरह से प्रतिक्रिया दे रहे है। एक यूजर ने लिखा है कि यहां पर केवल नमाज पढ़ना ही मुद्दा नहीं है, बल्कि यहां काम करने वालों में 90 फीसदी मुस्लिम लड़के है और अगर लड़कियों की बात की जाए तो यहां केवल हिन्दू लड़कियां ही काम करती है। 

दावे पर क्या बोले लुलु मॉल के जीएम समीर वर्मा

इस दावे को लुलु मॉल के जीएम समीर वर्मा ने बेबुनियाद बताया है। यही नहीं लुलु मॉल में सुपर मार्केट के जीएम नोमन खान ने भी इस दावो को गलत बताया है। खान के मुताबिक, मॉल में करीब 1100 से 1200 लोग काम करते है और यह भर्तियां केवल मेरिट के हिसाब से हुई है। 

उन्होंने बताया कि जिन लोगों के पास उचित शिक्षा और एक्सपिरिएंस था उन्हें मॉल में काम करने के लिए रखा गया है। 

नमाज के बाद मॉल में पढ़ी गई है हनुमान चालीसा

सोशल मीडिया पर एक और वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें लखनऊ के लुलु मॉल में नमाज के बाद अब हनुमान चालीसा का पाठ दो लड़कों द्वारा पढ़ा जा रहा है। यही नहीं लड़कों ने मॉल के अन्दर जय श्रीराम के नारे भी लगाए है। इसकी जानकारी मिलते ही मॉल के सिक्योरिटी गॉर्ड ने दोनों लड़को को पकड़ लिया और फिर पुलिस को सौंप दिया। 

बताया जा रहा है कि पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में लेकर प्रदर्शनकारियों के साथ उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। 
 

Web Title: Do 80 % Muslim boys only 20 % Hindu girls work up lucknow Lulu Mall know the truth revealed GM supermarket mahant raju das

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे